
116 साल जिंदा रहीं जापान की तोमिको इतूका, पुरुषों से ज्यादा क्यों जीती हैं महिलाएं?
AajTak
जापान की तोमिको इतूका का 116 साल की उम्र में निधन हो गया है. वो दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला थीं. जापान में 100 साल से ज्यादा उम्र के हजारों लोग हैं जिनमें महिलाओं की संख्या बहुत ज्यादा है. जापान की 100 साल से अधिक उम्र की बुजुर्ग आबादी में 90 फीसद हिस्सा महिलाओं का है.
बीते हफ्ते शनिवार को दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला तोमिको इतूका (Tomiko Itooka) का निधन हो गया. वो 116 साल की थी. इतूका ने जापान के ह्योगो प्रांत के एक नर्सिंग होम में आखिरी सांस ली. 23 मई 1908 में जन्मी इतूका को दिसंबर 2023 में जापान की सबसे बुजुर्ग महिला का दर्जा मिला था. पिछले साल सितंबर में 117 साल की मारिया ब्रान्यास मोरेरा की मौत के बाद इतूका का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला के रूप में दर्ज हुआ था.
जापान लंबा जीने वाले लोगों के लिए मशहूर रहा है. पिछले साल जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जापान में 100 साल से अधिक उम्र के लोगों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर 95,000 से अधिक हो गई है. इनमें लगभग 90% महिलाएं हैं.
सितंबर में जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों में कहा गया कि 1 सितंबर 2024 तक जापान में 95,119 लोग ऐसे हैं जो 100 साल से ज्यादा उम्र के हैं. इनमें से 83,958 महिलाएं हैं और 11,161 पुरुष हैं.
ऐसे में सवाल उठता है कि जापान में इतने लोग 100 साल से अधिक कैसे जी रहे हैं? 100 साल से ज्यादा जीने वालों में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या क्यों ज्यादा है?
जापानियों की लंबी उम्र का राज
जापानियों की लंबी उम्र का राज जानने के लिए हम पहले तोमिको इतूका की जीवनशैली के बारे में जान लेते हैं. पिछले साल इतूका के परिवार ने एक इंटरव्यू दिया था जिसमें कहा था कि इतूका लंबे समय तक पहाड़ों पर चढ़ती रहीं. उन्हें हाइकिंग काफी पसंद थी और 80 साल की उम्र में भी वो पहाड़ों पर चढ़ जाती थीं. इतूका ने अपने जीवन काल में माउंट ओंटेक पहाड़ पर दो बार चढ़ाई की थी. इस पहाड़ की ऊंचाई 10,062 फीट है.

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.