105 आदिवासी महिलाओं से पौने दो करोड़ की ठगी... हैरान कर देगी एक शातिर परिवार की ये करतूत
AajTak
पुलिस ने बताया कि आरोपी दंपति और उनके बेटों ने मिलकर आदिवासी महिलाओं को स्वयं सहायता समूह (SHG) बनाने के लिए बहला-फुसलाकर उनके नाम पर बैंक से लोन ले लिया और बैंक से मिली रकम को इधर-उधर कर दिया.
महाराष्ट्र के पालघर जिले में ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां शातिर ठगों ने एक साथ कई आदिवासी महिलाओं को झांसे में लेकर चूना लगा दिया. शातिर ठगों ने सौ से ज्यादा महिलाओं के संग पौने दो करोड़ रुपये की ठगी कर डाली.
ठगी की यह वारदात पालघर के मनोर इलाके की है. जहां भोली भाली 105 आदिवासी महिलाओं से एक ही परिवार के सदस्यों ने 1.72 करोड़ रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया. अब इस मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी दंपति और उनके दो बेटों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया है.
इस वारदात की शिकायत मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और मनोर पुलिस थाना पर नामजद मामला दर्ज कर लिया गया. थाने के एक पुलिस अधिकारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि आरोपियों की पहचान सुमैया पटेल, यासर पटेल और उनके बेटों अलकम और अय्यंक के तौर पर हुई है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी दंपति और उनके बेटों ने मिलकर आदिवासी महिलाओं को स्वयं सहायता समूह (SHG) बनाने के लिए बहला-फुसलाकर उनके नाम पर बैंक से लोन ले लिया और बैंक से मिली रकम को इधर-उधर कर दिया.
जब आदिवासी महिलाओं को उनके साथ हुई ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने इस मामले की शिकायत जिले के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल से की. एसपी ने महिलाओं की पूरी बात सुनने के बाद इस मामले में गुरुवार को धोखाधड़ी और अन्य अपराधों के लिए भारतीय दंड संहिता (IPC) के तहत मामला दर्ज करने के आदेश दिया था.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.