
100 बच्चों का पिता बन चुका है ये शख्स, इस मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के है करीब
AajTak
अमेरिका में एक शख्स 100 बच्चों का पिता बन चुका है. जबकि, उसकी उम्र सिर्फ 32 साल है. जानते हैं फिर कैसे वो इतनी कम उम्र में इतने सारे बच्चों का पिता बना?
अमेरिका के रहने वाले 32 वर्षीय काइल गॉर्डी अब तक 100 बच्चों के पिता बन चुके हैं. ये सुनकर थोड़ा अजीब लगे, लेकिन ये सच है. अब जानते हैं कि आखिर ऐसा हुआ कैसे? दरअसल, इसके पीछे की कहानी कुछ और ही है.
काइल गॉर्डी दुनिया के सबसे मशहूर स्पर्म डोनर हैं. अभी तक वे दुनियाभर में 87 बच्चों के जैविक पिता बन चुके हैं, और 2025 की शुरुआत में उन्हें पता चला कि उनका परिवार और बड़ा होने वाला है. वो अब 100 बच्चों के पिता बनने की राह पर हैं.
आने वाले महीनों में, कैलिफोर्निया, अमेरिका के रहने वाले काइल के बच्चों की संख्या 100 तक पहुंचने की उम्मीद है – यह रिकॉर्ड अब तक केवल तीन अन्य पुरुषों ने हासिल किया है. लेकिन, इस ऐतिहासिक पड़ाव पर पहुंचने के बाद भी, काइल ने स्पर्म डोनेट बंद करने का कोई इरादा नहीं जताया है.
'पिता बनकर होती है खुशी' काइल ने बताया कि इतने सारे बच्चों का पिता बनना एक शानदार अनुभव है. मुझे खुशी है कि मैंने उन महिलाओं को परिवार शुरू करने में मदद की है जो सोचती थीं कि यह संभव नहीं होगा. लेकिन मैं दुनिया की जनसंख्या पर कोई बड़ा प्रभाव डालने से अभी बहुत दूर हूं और इसलिए, मैं बस अभी शुरुआत कर रहा हूं. उन्होंने आगे कहा कि सच कहूं तो, मेरे पास बच्चों की कोई तय संख्या का लक्ष्य नहीं है. मुझे लगता है कि मैं तब तक बच्चों का पिता बनता रहूंगा जब तक महिलाओं को मेरी जरूरत होगी.
काइल देते हैं मुफ्त सेवा काइल 'Be Pregnant Now' नामक वेबसाइट के जरिए मुफ्त में अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं, वर्तमान में इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, स्वीडन, और नॉर्वे में 14 बच्चों के पिता बनने वाले हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 3,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं और वह महिलाओं को अपनी सेवाओं के लिए संपर्क करने के लिए आमंत्रित करते हैं.
'90 डे फियांसे' से लेकर वैश्विक यात्राओं तक काइल, जो टीएलसी के लोकप्रिय शो '90 डे फियांसे' में भी नजर आ चुके हैं, अब दुनिया भर में यात्रा कर अपनी अनूठी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. हालांकि, उनका व्यक्तिगत जीवन स्थिर नहीं रहा. शो में अनीका फिलिप के साथ उनकी आठ महीने की रोमांस यात्रा भी टूट गई.

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.