!['100 दिन बिजी हूं, लेकिन शपथ के अगले दिन...', RBI को PM मोदी ने बता दिया अगले कार्यकाल का प्लान](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202404/660a7cb6d9996-pm-modi-rbi-event-012157886-16x9.jpg)
'100 दिन बिजी हूं, लेकिन शपथ के अगले दिन...', RBI को PM मोदी ने बता दिया अगले कार्यकाल का प्लान
AajTak
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत के बैंकिंग सिस्टम और इकोनॉमी को पटरी पर लाने में RBI की अहम भूमिका रही है. साथ ही महंगाई को कम करने और काबू में रखने के लिए RBI ने बेहतरीन काम किया है.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गठन के आज 90 साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर मुंबई में एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए. पीएम मोदी ने एक बार फिर 'विकसित भारत' का नारा दिया और कहा कि देश को इस मुकाम तक ले जाने में भारतीय रिजर्व बैंक का अहम रोल रहने वाला है.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत के बैंकिंग सिस्टम और इकोनॉमी को पटरी पर लाने में RBI की अहम भूमिका रही है. हालांकि उन्होंने कहा कि अभी तक बैंकिंग सिस्टम और इकोनॉमी को दुरुस्त करने में जितने भी काम हुए हैं, वो तो केवल एक ट्रेलर है, अभी पूरी फिल्म बाकी है.
कैसे बदली बैंकिंग सिस्टम की सूरत पीएम मोदी ने कहा कि जब उन्होंने 2014 में आरबीआई के 80वें स्थापना दिवस के मौके पर भाग लिया था, तो उस समय स्थिति पूरी तरह से अलग थी. बैंकिंग सेक्टर चुनौतियों से घिरा हुआ था. चाहे वह NPA हो, या सिस्टम की स्थिरता की कमी. जिससे लोग बैंकिंग सेक्टर के भविष्य को लेकर चिंतित थे. बैंकिंग सिस्टम खराब होने की वजह से इकोनॉमी को भी सपोर्ट नहीं मिल रहा था. जिससे देश को दोहरी मार झेलनी पड़ रही थी. लेकिन पिछले 10 सालों में स्थिति बदली है और ये आरबीआई और सरकार ने मिलकर किया है.
पीएम मोदी ने कहा, 'कोराना संकट की वजह से कई देश अभी भी संकट में हैं, वहीं भारत अब लगातार नया रिकॉर्ड बना रहा है. आरबीआई अब इसे एक नई ऊंचाई पर ले जा सकता है. RBI ग्लोबल लीडरशिप की भूमिका निभा सकता है. ये हम 10 साल के अनुभव से कह रहा हूं.' भारत ग्लोबल इकोनॉमी के लिए इंजन बनने का काम करेगा. भारत में तमाम सेक्टर हैं, RBI को इसमें ग्रोथ की संभावना को तलाशना चाहिए.
RBI में ग्लोबल लीडरशिप की ताकत
उन्होंने कहा कि इस समय दुनिया में कई देशों में कॉरपोरेट कर्ज उस देश की इकोनॉमी से भी ज्यादा हो गई है. जिससे इसका असर दूसरे देशों पर भी पड़ता है. इस बारे में भी केंद्रीय बैंक को सोचना होगा.
![](/newspic/picid-1269750-20250204031919.jpg)
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.