10 हजार रुपये में iPhone खरीदना कितना सही है? जान लीजिए रिफर्बिश्ड मोबाइल के फायदे-नुकसान
AajTak
Refurbished iPhone vs New Phone: नया फोन या फिर रिफर्बिश्ड फोन कौन सा आपके लिए फायदे का सौदा है? कई बार फोन खरीदते वक्त आपके जेहन में यह सवाल आता होगा. मगर लोग रिफर्बिश्ड फोन खरीदने से कई वजहों से घबराते हैं. आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब.
नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और बजट कम है? ऐसे में आप रिफर्बिश्ड फोन्स पर भी विचार कर सकते हैं. मगर एक पुराने या फिर यूज्ड फोन को खरीदना कई बार लोगों को पसंद नहीं आता है. लोगों में मन में पुराने फोन्स को लेकर कई तरह के सवाल होते हैं, चाहे वे कितनी ही कम कीमत पर क्यों नहीं मिल रहे हों.
सवाल आना लाजमी है, क्योंकि एक पुराने फोन क्या नए का मुकाबला कर सकता है? कई बार तो नहीं लेकिन बहुत से बार हां. फर्ज करिए आपका बजट 10 से 12 हजार रुपये का है.
इस बजट में आपको मौजूदा वक्त के लो-बजट फोन मिलेंगे, लेकिन रिफर्बिश्ड सेगमेंट में आप कई फ्लैगशिप फोन्स को इस बजट में खरीद सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको ऑनलाइन मार्केट प्लेस पर थोड़ी मेहनत जरूर करनी पड़ेगी.
चूंकि, इस बजट में आपके हाथ रिफर्बिश्ड iPhone 7 या iPhone 6s Plus लग सकते हैं. जो किसी रेडमी का पोको फोन से कई मामलों में एक बेहतर ऑप्शन होंगे. मगर रिफर्बिश्ड मोबाइल खरीदते वक्त आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
अगर आप एक पुराना फोन खरीद रहे हैं, तो इसके लिए आपको किसी ट्रस्टेड मार्केट प्लेस यानी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का सहारा लेना चाहिए. साथ ही आपको खुद भी प्रोडक्ट का वेरिफिकेशन करना चाहिए.
अगर आप कोई iPhone या Apple प्रोडक्ट खरीदते हैं, तो इसके सीरियल नंबर को ऐपल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ट्रैक कर सकते हैं.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.