10 मिनट में राशन डिलीवरी करवाना 'अमानवीय', Anand Mahindra ने शेयर किया ये ट्वीट!
AajTak
हाल में Zomato से लेकर Swiggy और blinkit से लेकर Ola तक के बीच में 10 मिनट में फूड डिलीवरी और ग्रॉसरी डिलीवरी की एक रेस शुरू हो गई है. कंपनियों की इस सर्विस को लोग डिलीवरी पर्सन के लिए काफी खतरनाक बता रहे हैं. अलग-अलग मंचों पर इस सर्विस की आलोचना हो रही है.
इन दिनों Blinkit से लेकर Swiggy जैसी कंपनियों ने 10 मिनट में राशन डिलीवरी करने की सर्विस शुरू की है. कई मौकों पर अलग-अलग लोग इस सर्विस की आलोचना कर चुके हैं और अब आनंद महिंद्रा ने इसे 'अमानवीय' बताने वाला एक ट्वीट रिट्वीट किया है.
टाटा मेमोरियल (Tata Memorial) के डायरेक्टर प्रमेश ने हाल में एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'मुझे परवाह नहीं कि इस ट्वीट के लिए मुझे कितना ट्रोल किया जाएगा, लेकिन 10 मिनट में राशन की डिलीवरी करवाना हकीकत में डिलीवरी पर्सन के साथ सिर्फ 'अमानवीयता' है. बस बंद करो इसे.! ग्राहक 2 घंटे क्या 6 घंटे के डिलीवरी टाइम के साथ भी जिंदा रह सकते है.' इस ट्वीट में स्विगी और उबर ईट्स को टैग किया गया है. इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा है, 'मैं इससे सहमत हूं.'
I agree… https://t.co/KRkReHNqWp
आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट पर कई लोगों ने रिप्लाई किया. एक यूजर ने लिखा, 'Zomato एक तरह का जिन्न बनाने की कोशिश कर रही है. एक बार बस कोई ग्राहक किसी चीज के लिए ऑर्डर दे, जिन्न हाजिर होकर बोलेगा 'जो हुक्म मेरे आका' और आपकी सारी मांग पूरी कर देगा.
Zomato is trying to create जिन्न , once the customer orders anything जिन्न”appears and fulfils the demand by saying “JO HukM mere Aka “
एक यूजर ने कहा कि डिलीवरी पर्सन कोई मशीन नहीं है. उसने लिखा, ' ये कंपनियां सिर्फ डिलीवरी टाइम घटा रही है. लेकिन टेक्नोलॉजी के नाम पर कुछ नहीं कर रहीं, ना ही ऐसा कुछ इन्वेट कर रही हैं जो सच में 10 मिनट डिलीवरी को संभव कर सके.'
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट 2025 पेश किया. बजट में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी गई है. न्यू टैक्स रिजीम में 12 लाख रुपये तक की आय पर कर छूट दी गई है. इसको लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि यह बदलाव भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए गेम चेंजर साबित होगा. मध्यम वर्ग के हाथों में अधिक पैसा आने से मांग बढ़ेगी. देखें वीडियो.