1.56 सेकंड में 112mph की रफ्तार पकड़ने वाले दुनिया के सबसे तेज Roller Coaster पर हादसा, कई Riders की टूटी हड्डियां
Zee News
रोमांच का शौक कभी-कभी भारी भी पड़ सकता है. जापान में दुनिया के सबसे तेज रोलर कोस्टर की सवारी करने वाले कम से कम छह लोगों ने हड्डी टूटने की शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद रोलर कोस्टर को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है. ये रोलर कोस्टर 112 किमी प्रति घंटे की स्पीड पर दौड़ता है.
टोक्यो: दुनिया के सबसे तेज रोलरकोस्टर (World's Fastest Rollercoaster) को फिलहाल बंद कर दिया गया है. ये रोलर कोस्टर सिर्फ 1.56 सेकंड में 112 किमी प्रति घंटे की खौफनाक रफ्तार पकड़ सकता है. रोमांच की चाह रखने वालों के बीच बेहद लोकप्रिय इस रोलर कोस्टर को अगली घोषणा तक के लिए बंद कर दिया गया है. दरअसल, रोलर कोस्टर पर सवार कुछ लोगों ने हड्डियां टूटने की शिकायत दर्ज की है, जिसके बाद फिलहाल इसे बंद कर दिया गया है. ‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, डो-डोडोनपा (Do-Dodonpa) नामक इस रोलर कोस्टर को 2001 में बनाया गया था. ये जापान (Japan) के फूजी क्यू हाइलैंड (Fuji-Q Highland) पार्क में स्थित है. हर रोज बड़ी संख्या में लोग यहां रोमांच की तलाश में पहुंचते हैं. पार्क अधिकारियों ने बताया कि कम से कम छह लोगों ने हड्डी टूटने की शिकायत दर्ज की है, जिसके मद्देनजर रोलर कोस्टर को बंद कर दिया गया हिया.More Related News