1 अप्रैल से शुरू होगा वैक्सीनेशन का अगला चरण, 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को मिलेगा लाभ
Zee News
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि अब 1 अप्रैल के बाद 45 साल से ऊपर के व्यक्ति जिन्हें कोई बीमारी है या नहीं है, सबको कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी.
नई दिल्ली: देश में कोरोना की वैक्सीन के अगले चरण की शुरुआत 1 अप्रैल से होगी. इस चरण में 45 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी. इनमें वे लोग भी शामिल होंगे जिन्हें कोई बीमारी नहीं है. अभी तक केवल 45 साल से ऊपर के उन्हीं लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी जिनहें कोई बीमारी थी. अब रोगमुक्त लोग भी वैक्सीन लगवा सकेंगे पहले बताया गया था कि कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ के बाद दूसरी डोज़ 4 से 6 सप्ताह में ही लेनी चाहिए। लेकिन अब वैज्ञानिकों ने पाया हैं कि कोविशील्ड वैक्सीन का दूसरा डोज़ 4 से 8 सप्ताह के दौरान लेना ठीक है: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर आज तक पूरे देश में 4,85,00,000 लोगों को कोरोना वैक्सीन के डोज़ लगे हैं। 80,00,000 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी लग चुकी है। पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 32,54,000 वैक्सीन के डोज़ दिए गए हैं। वैक्सीन देने का काम देश में तेजी से चल रहा है: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर — ANI_HindiNews (@AHindinews)More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?