
BB: किसने बिगाड़ी किसकी 'इमेज', घरवालों ने रुबीना को किया टारगेट
AajTak
रुबीना कहती हैं- मेरे बारे में ये कहा गया है कि मुझमें सुपिरियोरिटी कॉम्प्लेक्स है. लोगों में इनफिरियोरिटी होती है तो दूसरों को वे कहीं ना कहीं सुपीरियर समझते हैं. रुबीना की इस बात को बीच में ही काटते हुए एजाज कहते हैं कि रुबीना ने खुद ही अपनी बात को साबित कर दिया है. राहुल वैद्य भी बीच में बोल पड़ते हैं कि आपको लगता है कि आपके बारे में जो हम सोचते हैं वो गलत है पर ये हमारे लिए सच है.
बिग बॉस 14 में वीकेंड का वार में काफी कुछ देखने को मिलेगा. जहां एक ओर सलमान खान राखरी सावंत का बेड बनाएंगे, तो वहीं नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट की जाएगी. इन सबके अलावा घर में इस हफ्ते चर्चा का विषय रहा 'इमेज' या कहें कैरेक्टर सर्टिफिकेट को लेकर भी घरवालों को एक टास्क दिया जाएगा. इस एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें घरवाले ऐसे व्यक्ति का नाम लेते हैं जिन्होंने उनकी इमेज खराब की है. इनमें से कई कंटेस्टेंट्स रुबीना दिलैक को घेरते नजर आते हैं.
बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.

एक तरफ अनुष्का के पास 'पीके', 'सुल्तान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में थीं, जो उन्हें दीपिका पादुकोण के टक्कर में खड़ा करती थीं. दूसरी तरफ वो 'सुई धागा' और 'परी' जैसी फिल्मों में एक्सपरिमेंट कर रही थीं. और इस एक्सपरिमेंट की शुरुआत जिस फिल्म से हुई उसे फिल्म लवर्स आज भी एक कल्ट थ्रिलर मानते हैं. ये फिल्म है 'NH 10'.