
BB: घर में आए मेहमान चुनेंगे कैप्टन, राखी और सोनाली बनीं कैप्टेंसी की दावेदार
AajTak
बिग बॉस के घर में कैप्टेंसी टास्क बहुत अहम होता है. घर के कैप्टन को इम्यूनिटी मिलती है. साथ ही वो एलिमिनेशन से भी सुरक्षित हो जाता है. गुरुवार के एपिसोड में कैप्टेंसी की दावेदारी के लिए टास्क खेला गया. टास्क में राखी सावंत और सोनाली फोगाट कैप्टेंसी की दावेदार बनी हैं.
कौन होगा घर नया का कैप्टन?
अब सोनाली और राखी में से कोई एक कैप्टन बनने वाला है. घर में फिलहाल फैमिली वीक चल रहा है. कंटेस्टेंट्स से मिलने के लिए उनके घरवाले आ रहे हैं. अब इन्हीं घरवालों के हाथ में राखी और सोनाली की किस्मत है. सभी घरवालों को अपना-अपना वोट देना है कि वो राखी और सोनाली में से किसे कैप्टन बनाना चाहते हैं.
More Related News

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.

एक तरफ अनुष्का के पास 'पीके', 'सुल्तान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में थीं, जो उन्हें दीपिका पादुकोण के टक्कर में खड़ा करती थीं. दूसरी तरफ वो 'सुई धागा' और 'परी' जैसी फिल्मों में एक्सपरिमेंट कर रही थीं. और इस एक्सपरिमेंट की शुरुआत जिस फिल्म से हुई उसे फिल्म लवर्स आज भी एक कल्ट थ्रिलर मानते हैं. ये फिल्म है 'NH 10'.