'हॉस्पिटल को तत्काल बंद कराओ...आदेश मेल पर भेजा है' CMO से कॉल पर बोला फर्जी जज
AajTak
Lucknow News: एक शख्स ने फर्जी जस्टिस बनकर CMO को कॉल किया और कहा कि उसने एक प्राइवेट हॉस्पिटल को बंद का आदेश दिया है, तत्काल जाकर एक्शन लो.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में खुद को जज बताकर एक ठग ने एक प्राइवेट हॉस्पिटल को बंद करने का आदेश दे दिया. शक होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी जुटाई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. अब केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के थाना वजीर गंज स्थित सीएमओ दफ्तर में एक शख्स का 8545928877 मोबाइल नंबर से कॉल आता है. कॉल करने वाला शख्स खुद को जस्टिस सिन्हा बताता है और लखनऊ के शहीद पथ पर स्थित एशिया हॉस्पिटल को तत्काल बंद करने को कहता है.
फोन पर सीएमओ को कहा गया, "CMO साहब, मैं जस्टिस बोल रहा हूं. मेरे द्वारा शहीद पथ पर स्थित एशिया हॉस्पिटल को बंद करने का आदेश दिया गया है, जिसका मेल जिलाधिकारी और आपको कर दिया गया है."
यही नहीं, शख्स इस आदेश की कॉपी मेल पर जिलाधिकारी और सीएमओ को भेजने की बात कहता है. हालांकि, मेल जस्टिस नाम की आईडी से किया गया था. हालांकि, शक होने पर जब सीएमओ ने लखनऊ कोर्ट रजिस्टर से संपर्क किया तो इस तरह के किसी जज के न होने का पता चला. इसको लेकर नजदीकी थाने में सीएमओ की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिप्टी पुलिस कमिश्नर लखनऊ पश्चिम सोमेन वर्मा के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है और साइबर सेल की मदद ली गई है. साथ ही आगे की कार्यवाही की जा रही. फर्जी कॉल करने वाले शख्स की तलाश की जा रही है.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.