हैवान पति ने बीवी को किया जिंदा दफन, नाक बनी 'संजीवनी', हुआ था कुछ यूं
AajTak
Washington में एक महिला के साथ जो कुछ भी उसके हैवान पति ने किया वो हैरान करने वाला है. पूर्व पति ने पहले तो महिला का अपहरण किया बाद में उसके साथ मारपीट हुई और उसे जिन्दा दफना दिया. महिला ने भी सूझ बूझ का परिचय दिया और कुछ ऐसे जिंदा बची.
जाको राखे साइयां मार सके न कोय... कबीर का ये दोहा हमने कई बार सुना है लेकिन इसका अर्थ क्या है? कौन सा वो संदेश है जो इस दोहे के पीछे छिपा है? अगर उसे समझना हो तो हमें अमेरिका के वाशिंगटन चलना होगा. जहां एक महिला के पूर्व पति ने न केवल उसकी छाती में छुरा घोंपा. बल्कि उसे जिंदा दफना दिया. महिला बच गई है और कारण बनी है उसकी सूझबूझ और नाक.
दरअसल जिस वक़्त महिला को जिन्दा दफनाया गया, सांस लेने के लिए उसने मिट्टी में अपनी नाक हिलाई और जिंदा बचने में कामयाब हुई.
America के Washington में हुआ कुछ यूं कि 53 वर्षीय चाई क्योंग एन नाम के शख्स ने उस वक़्त अपनी 42 साल की पत्नी यंग सूक एन को Kidnap किया, जब उसके बच्चे घर पर नहीं थे.
यंग सूक एन द्वारा अपनी Apple Watch से इमरजेंसी नंबर 911 पर कॉल किया गया. महिला ने ये कॉल तब की जब उसके पति द्वारा उसका मुंह बंद करते हुए गला दबाया जा रहा था.
Fox News ने बताया कि 911 डिस्पैचर ने एन से बार-बार पूछा कि क्या उन्हें कोई चिकित्सीय आपात स्थिति है या कोई खतरा है- लेकिन वे केवल उनकी दबी हुई चीखें सुन पा रहे थे.
पूरी घटना बगल के घर में लगे सीसीटीवी में कैद हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि घर के गैरेज का दरवाजा खुला हुआ है. एन के बच्चों ने पुलिस को बताया कि जिस वक़्त वो लोग गए उनके माता पिता वहीं मौजूद थे. इसके बाद पुलिस की तरफ से एक नोटिस जारी हुआ, जिसमें एन के लापता होने का जिक्र था.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.