हिमाचल में पंजाब मूल के NRI से मारपीट, पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद
AajTak
पंजाब मूल के एनआरआई ने शनिवार को आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह डलहौजी में पार्किंग को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया और मारपीट की. साथ ही पीड़ित ने पुलिस पर भी मामले में उदासीनता का आरोप लगाया है.
हिमाचल प्रदेश में एक एनआरआई के साथ पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट का मामला सामने आया है. पंजाब मूल के एनआरआई ने शनिवार को आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह डलहौजी में पार्किंग को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया और मारपीट की.
कवलजीत सिंह ने दावा किया कि उन्हें पंजाबी होने के कारण लोगों ने निशाना बनाया है. उन्होंने मारपीट में लगी चोट का इलाज अमृतसर के एक अस्पताल में कराया है.
पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद: पीड़ित
पीड़ित और उनकी स्पेनिश पत्नी 25 सालों पर हाल ही में पंजाब लौटे हैं. उन्होंने बताया कि वह दो दिन पहले अपनी पत्नी और एक रिश्तेदार के साथ पर्यटन स्थल डलहौजी गए थे, जहां पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद लगभग 100 लोगों के एक ग्रुप ने उन पर हमला कर दिया. साथ ही उन्होंने पुलिस पर भी मामले में उदासीनता का आरोप लगाया है.
इस घटना को लेकर पंजाब के एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, अमृतसर के सांसद गुरमीत सिंह औजला और अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने मामले को लेकर हिमाचल सरकार से कार्रवाई करने की मांग की है.
बिक्रम सिंह और औजाल ने कहा कि यह हमला हाल ही में अभिनेत्री और मंडी से सांसद कंगना रनौत से जुड़ी घटना से जुड़ी हुई है, जिन्हें कथित तौर पर चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर एक सीआईएसएफ महिला कांस्टेबल ने थप्पड़ मार दिया था.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.