
'हिजाब वाली लड़कियां कितनी क्यूट लगती हैं...', शोबिज छोड़ अब बुर्के में नजर आती हैं Sana Khan, हिजाब पर है ये राय
AajTak
लोगों को इस्लामी तालीम देते हुए सना खान ने अपने एक बयान में हिजाब को लेकर कहा था- हिजाब तो मुझे हमेशा से लेना था. मुझे पहले लगता था कि हिजाब वाली लड़कियां कितनी क्यूट लगती हैं. मैंने दो बयान सुने थे, उसमें मौलाना इतना रो-रोकर बयान कर रहे थे कि उनके बयान मेरे दिल को छू जाते थे और उनसे ज्यादा तो मैं रोने लगती थी.
बगीचे में जिस तरह कई तरह के रंग-बिरंगे फूल एक जगह खिलते हैं, ठीक उसी तरह हमारे भारत में भी अलग-अलग धर्मों के लोग अपनी धार्मिक मान्यताओं का पालन करते हुए एक साथ रहते हैं. मुस्लिम समुदाय की कई लड़कियां हिजाब पहनती हैं. लेकिन इन दिनों देशभर में हिजाब को लेकर एक बड़ी बहस छिड़ी हुई है. कर्नाटक हिजाब विवाद इस समय गरमाया हुआ है. हर कोई मुस्लिम महिलाओं के पारंपरिक लिबास पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्मी दुनिया में कई एक्ट्रेसेस भी शोबिज से अलविदा कहने के बाद हिजाब पहनने लगी हैं. सना खान को ही ले लीजिए उन्होंने जबसे शोबिज को अलविदा कहा कि वो तब से हमेशा हिजाब और बुर्के में ही नजर आती हैं.
सना खान टीवी की दुनिया का एक जाना माना नाम रह चुकी हैं. बिग बॉस करने के बाद सना खान की पॉपुलैरिटी आसमान छूने लगी थी. उन्हें सलमान खान जैसे बड़े सुपरस्टार के साथ फिल्म करने का मौका मिला था. उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट थे. फैंस को लगा था कि सना खान टीवी के बाद बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बनने की राह पर हैं. लेकिन फिर आचनक सना के शोबिज छोड़ने के ऐलान से लोग हैरानी से हक्के-बक्के रह गए थे.

बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक आज (14 मार्च) को होली के त्योहार की धूम रही. सितारों ने जोरों-शोरों से रंगों का त्योहार मनाया. टीवी और बी-टाउन सेलेब्स भी होली के रंग में रंगे दिखे. वहीं, दूसरी ओर होली के मौके पर जाने-माने फिल्ममेकर अयान मुखर्जी के पिता और दिग्गज एक्टर देब मुखर्जी का निधन हो गया. फिल्म रैप में पढ़ें आज की बड़ी खबरें.

'जाट' की अनाउंसमेंट और पहले टीजर को जनता से बहुत सॉलिड रिस्पॉन्स मिला था. 'जाट' को गोपीचंद मलिनेनी डायरेक्ट कर रहे हैं जो तेलुगू इंडस्ट्री में दमदार मास फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. अपनी फिल्म में वो सनी को जिस तरह पेश कर रहे हैं, वो उस पॉपुलर ऑनस्क्रीन इमेज की याद दिला रहा है जो की पहचान बन चुकी है.