'हिंदुओं और मुस्लिमों के बीच चाहते हैं शांतिपूर्ण माहौल, पर लव जिहाद और धर्मांतरण...', बोले हिमंता बिस्वा सरमा
AajTak
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अभिभावकों से अपने बच्चों का सही मार्गदर्शन करने की अपील की ताकि 'लव जिहाद' जैसी स्थिति पैदा न हो. उन्होंने कहा कि हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच सांस्कृतिक मतभेद हैं.
'लव जिहाद' के खिलाफ खुलकर बोलने वाले असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने एक बार फिर इसे लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम सरमा ने कहा कि लव- जिहाद को रोका जाना चाहिए क्योंकि यह समाज में तनाव पैदा करता है. मुख्यमंत्री राज्य के पुलिस अधीक्षकों के दो दिवसीय सम्मेलन के बाद बोंगाईगांव में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वह राज्य में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच शांतिपूर्ण माहौल चाहते हैं लेकिन जिहाद और जबरन धर्म परिवर्तन जैसे मुद्दे तनाव पैदा करते हैं.
ब्लैकमेल कर होता है लव जिहाद
उन्होंने कहा, 'लव जिहाद' के ज्यादातर मामलों में देखा जाता है कि लड़कियों को जबरन ले जाया जाता है और फिर उनके कुछ वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया जाता है. सीएम सरमा ने कहा, 'हमें यह देखना होगा कि क्या लड़कियों का जबरन दूसरे धर्म में धर्मांतरण किया जा रहा है और दबाव में शादी की जा रही है... हमें ऐसी शादियों को जांच के दायरे में लाना होगा. एक काजी (मुस्लिम मौलवी) हिंदू-मुस्लिम विवाह को पंजीकृत नहीं कर सकता. इसी तरह, एक हिंदू पुजारी भी कानूनी तौर पर ऐसा नहीं कर सकता... अगर अलग-अलग धर्मों के लड़के और लड़कियां शादी करना चाहते हैं तो उन्हें विशेष विवाह अधिनियम के तहत बिना धर्म परिवर्तन किए ऐसा करना चाहिए.'
अभिभावकों से की अपील
साथ ही, उन्होंने माता-पिता से अपील की कि वे अपने बच्चों का मार्गदर्शन करें ताकि 'लव जिहाद' जैसी स्थिति पैदा न हो, क्योंकि हिंदू-मुस्लिम समुदायों के बीच सांस्कृतिक मतभेद हैं और दोनों धर्मों में से किसी भी एक अलग धर्म में शादी करने से लड़कियों को लोगों के साथ तालमेल बिठाने में कठिनाई होती है. सरमा ने कहा कि सम्मेलन के दौरान 'लव जिहाद' के मामलों की जांच को व्यापक बनाने के तरीकों पर चर्चा की गई.
बाल-विवाह पर लगानी है पूरी रोक
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.