हाथरस में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव हुआ रोचक, जेठानी ने देवरानी को 5500 वोटों से हराया
Zee News
पंचायत चुनाव में यूपी के हाथरस जिले में कद्दावर विधायक और पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के घर में हुई रिश्तों की जोर आजमाईश का परिणाम भी सामने आ गया है.
दीपेश शर्मा/ हाथरस: पंचायत चुनाव में यूपी के हाथरस जिले में कद्दावर विधायक और पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के घर में हुई रिश्तों की जोर आजमाईश का परिणाम भी सामने आ गया है. यहां वार्ड संख्या 14 के जिला पंचायत के सदस्य के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में जेठानी ने देवरानी को हरा दिया. पूर्व ऊर्जा मंत्री की पत्नी सीमा उपाध्याय ने वार्ड सं 14 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव निर्दलीय रहते हुए अपनी निकटतम प्रत्याशी निर्दलीय क्षमा शर्मा को 5510 वोट के अंतर से हराकर जीत लिया. बीजेपी की टिकिट पर उनसे मुकाबला कर रहीं उनके देवर पूर्व विधायक तथा पूर्व एमएलसी मुकुल उपाध्याय की पत्नी ऋतु उपाध्याय तीसरे स्थान पर रहीं.More Related News