हाइपर टेंशन, ब्लड प्रेशर, किडनी में दिक्कत... 'बीमार है दाऊद मामा', डॉन के भांजे का कुबूलनामा
AajTak
पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी का यहां तक कहना था कि जिस तरह से एक-एक कर अज्ञात लोग पाकिस्तान में आतंकियों को ठिकाने लगा रहे हैं, उसे देख कर दाऊद की खबर सही लगती है. हालांकि उनका कहना था कि अगर ऐसा हुआ तो ये अपने-आप में एक बड़ी बात होगी.
क्या भारत के मोस्ट वॉन्टेड टेररिस्ट और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का अंत अब क़रीब आ गया है? ये सवाल इसलिए क्योंकि पिछले कई घंटों से भारत से लेकर पाकिस्तान तक में ये खबर तेजी से फैली है कि दाऊद इब्राहिम को कुछ 'अज्ञात लोगों' ने ज़हर दे दिया है, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन 1993 में भारत से भागने के बाद से ही लगातार छलावा बने दाऊद इब्राहिम को ज़हर दिए जाने की खबर भी फिलहाल एक छलावा ही बन कर रह गई है.
खबर की पुष्टि कैसे कर सकता है PAK
क्योंकि ना तो पाकिस्तानी एजेंसियों ने ऐसी किसी खबर की पुष्टि की है और ना ही भारत की ओर से ही इस खबर पर कोई मुहर लगाई गई है. अलबत्ता अलग-अलग सूत्रों ने ये जरूर कनफर्म किया है कि दाऊद इब्राहिम फिलहाल कराची के ही एक अस्पताल में भर्ती है और अस्पताल में भर्ती होने की वजह ज़हर नहीं, बल्कि उसकी बीमारी है. हालांकि पाकिस्तान की तरफ से इस खबर की पुष्टि होने की उम्मीद भी ना के बराबर है, क्योंकि जो पाकिस्तान अब तक दाऊद इब्राहिम के वहां छुपे होने की बात ही छिपाता रहा है, वो भला उसे ज़हर दिए जाने की खबर की पुष्टि कैसे कर सकता है?
सामाजिक कार्यकर्ता ने X पर दी जानकारी
67 साल के दाऊद को ज़हर दिए जाने की ये खबर पहली बार तब फ़िज़ा में आई, जब मुंबई के एक सामाजिक कार्यकर्ता नीरज गुंडे ने अपने 'एक्स हैंडल' से इससे जुड़ी एक जानकारी शेयर की और पीएमओ इंडिया, पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री, अमित शाह और मुंबई के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस को टैग कर इस खबर को वैरीफाई करने की जरूरत बताई.
गुंडे ने लिखा, "ज़हर दे दिए जाने के बाद दाऊद इब्राहिम के बेहोश पाये जाने से जुड़े कुछ ट्वीट्स चल रहे हैं, हमने एक सोर्स के माध्यम से इस ख़बर की पुष्टि करने की कोशिश की, उसने बताया- दाऊद की हालत फिलहाल गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इसे वेरीफाई किए जाने की जरूरत है."
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.