हर महीने 19 हजार रुपये बोनस... इस कंपनी के बॉस ने दिया कर्मचारियों को सरप्राइज
AajTak
ये रकम सैलरी से अलग दी जाएगी. खुद बॉस ने कर्मचारियों के सामने इस बात का ऐलान किया. बॉस की दरियादिली से कंपनी का स्टाफ बेहद खुश है. बढ़ती महंगाई के बीच बॉस के इस कदम की लोग सराहना कर रहे हैं.
बढ़ती महंगाई के बीच एक बॉस ने अपने कर्मचारियों को सरप्राइज दिया. ये सरप्राइज जानने के बाद कर्मचारियों के चेहरे खिल उठे. दरअसल, बॉस ने अपने कर्मचारियों को अगले आदेश तक हर महीने बोनस देने का ऐलान किया है. इसके तहत कंपनी के प्रत्येक कर्मचारी को 19 हजार रुपये दिए जाएंगे. ये रकम सैलरी से अलग दी जाएगी.
'द सन' के मुताबिक, ब्रिटेन स्थित 4Com कंपनी के सभी 431 कर्मचारियों को अगले नोटिस तक उनके एनर्जी बिलों में मदद करने के लिए प्रति महीने 19 हजार रुपये दिए जाएंगे. खुद कंपनी के बॉस ने मीटिंग में कर्मचारियों के सामने इस बात का ऐलान किया. बॉस की दरियादिली से कंपनी का स्टाफ बेहद खुश है.
बता दें कि साल 1999 में वजूद में आई 4Com कंपनी दूरसंचार उपकरणों की सप्लाई करती है. यह कंपनी साल 2017 में द संडे टाइम्स के 100 सर्वश्रेष्ठ कंपनियों की लिस्ट में सबसे ऊपर थी. यह जानी-मानी कंपनी अभी फायदे में चल रही है, ऐसे में बॉस गैरी स्कट ने अपने कर्मचारियों को अगले आदेश तक 19 हजार रुपये प्रति महीने बोनस देने की घोषणा की है.
बोनस का ऐलान करते हुए गैरी ने कहा कि इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जा रहा है. इसके तहत कंपनी के प्रत्येक व्यक्ति को अगली सूचना तक हर महीने 18,909 रुपये बढ़कर मिलेंगे. गैरी ने आगे कहा कि हमारी प्राथमिकता अपनी उस टीम का समर्थन करना है, जिसे हमने वर्षों की मेहनत से बनाया है. ये टीम हमारी सबसे मूल्यवान संपत्ति हैं.
गैरी स्कट ने कहा कि हमारी कंपनी 50 से अधिक भूमिकाओं के साथ आगे बढ़ रही है. आगे भी हम अपना प्रदर्शन अच्छा करेंगे और अपने कर्मचारियों को अहमियत देंगे.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.