'हर जिले में पार्टी का महलनुमा ऑफिस बनाना चाहते थे जगन, सरकारी जमीन पर किया कब्जा', TDP का बड़ा दावा
AajTak
टीडीपी ने जगन मोहन रेड्डी पर सत्ता का दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए दावा किया कि उन्होंने सभी 26 जिलों में पार्टी कार्यालय बनवाने के नाम पर करोड़ों रुपये की जमीन हड़प ली. वह (जगन) हर जिले में अपनी पार्टी के लिए महल जैसा ऑफिस बनवाना चाहते थे.
टीडीपी ने रविवार को आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और YSRCP के प्रमुख जगन मोहन रेड्डी पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. टीडीपी ने दावा किया है कि वाईएसआरसीपी ने सत्ता में रहते हुए सभी 26 जिलों में पार्टी के ऑफिस के लिए मुख्य इलाकों में करोड़ों रुपये की जमीन हड़प ली थी.
जानकारी के मुताबिक, वरिष्ठ अधिकारी अब इस बात का अध्ययन कर रहे हैं कि सत्ता में रहते हुए जगन मोहन रेड्डी ने कैसे वाईएसआरसीपी ने पार्टी ऑफिस के निर्माण के लिए सभी 26 जिलों में करोड़ों रुपये की जमीन हड़प ली. जगन मोहन ने मुख्यमंत्री रहते हुए सभी जिलों में अपनी पार्टी के ऑफिस बनवाने के लिए शहरों में दो-दो एकड़ जमीन ट्रांसफर की थी, जिसकी कीमत बाजार में लगभग 900 करोड़ से लेकर 1000 करोड़ रुपये है.
'जगन ने अपनी शक्तिों का किया दुरुपयोग'
साथ ही जगन ने अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल कर 26 जिलों में कार्यालय निर्माण के लिए अनुमति नहीं ली थी. कार्यालय बनवाने के लिए अवैध रूप से कब्जा की गई ये जमीन सिंचाई और अन्य जैसे विभागों की हैं. कुछ दान में दी गई जमीनें हैं और कुछ जमीनें ऐसी भी हैं जहां निर्माण की अनुमति नहीं है, पर फिर भी उन्होंने इन जमीनों के अपने कब्जे में ले लिया जो पूरी तरह से सत्ता का दुरुपयोग है.
यह भी पढ़ें: आंध्र में YSRCP के निर्माणाधीन दफ्तर पर चला बुलडोजर, जगन मोहन का आरोप- बदला ले रहे चंद्रबाबू नायडू
'हर जिले में महल जैसा ऑफिस चाहते थे जगन'
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.