हमीरपुर पुलिस के हत्थे चढ़े दो फर्जी विधायक, यूं करते थे अवैध वसूली
AajTak
UP News: हमीरपुर पुलिस ने दो फर्जी विधायकों को गिरफ्तार किया है. दोनों अपनी गाड़ी पर बीजेपी का झंडा लगाकर और विधायक लिखवाकर अवैध वसूली करते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 5-5 मुकदमे दर्ज किए हैं.
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में पुलिस ने अवैध वसूली करने के आरोप में दो फर्जी विधायकों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से एक स्कार्पियो गाड़ी बरामद की गई, जिसमें भाजपा का झंडा लगा है और गाड़ी पर विधायक लिखा है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से दो तमंचे और अवैध वसूली से अर्जित की गई रकम बरामद की है. पुलिस ने उनके खिलाफ 5-5 मुकदमे दर्ज किए हैं.
हमीरपुर सदर कोतवाली पुलिस के अनुसार उन्हें रात में सूचना मिली थी कि दो युवक अपने आपको विधायक बताकर ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे हैं. पुलिस ने दबिश दी तो दोनों आरोपियों ने अपनी स्कार्पियो से भागने की कोशिश की. इस दौरान एक सिपाही पर गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश की गई. पुलिस ने गाड़ी का पीछा कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जब उनकी तलाशी ली गई तो दोनों के पास से तमंचा और कारतूस सहित 71,490 रुपए मिले.
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि दोनों कानपुर के किदवई नगर के रहने वाले हैं. हमीरपुर एसपी शुभम पटेल ने बताया कि आरोपी अनिरुद्ध सिंह और निर्भय सिंह काफी समय से स्कॉर्पियो गाड़ी में हूटर लगाते हुए विधायक लिखकर अवैध वसूली कर रहे थे. उनके दो ट्रक हमीरपुर से मौरम लेकर निकलते हैं. इसी की आड़ में ये दोनों अन्य ट्रकों से खुद को विधायक बताकर अवैध वसूली करते थे. दोनों आरोपियों के ट्रक बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस ने दोनों फर्जी विधायकों के खिलाफ 5-5 मुकदमे दर्ज किए हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.