हमास, इस्लामिक जिहाद, हिज्बुल्ला और तालिबान के बाद अब एक और विद्रोही गुट ने इजरायल के खिलाफ किया जंग का ऐलान, जानिए हूती विद्रोहियों की ताकत
AajTak
तीन मोर्चों पर जंग लड़ रहे इजरायल के सामने इस मिसाइल हमले को नई चुनौती माना जा रहा है. इजरायल से करीब 2200 किलोमीटर दूर यमन से विद्रोही संगठन हूती ने ये मिसाइलें दागी हैं. ईरान समर्थित संगठन हूती का दावा है कि उसने इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया है.
Israel Hamas War: इजरायल और हमास बीच चल रही जंग के खत्म होने के आसार नज़र नहीं आ रहे हैं. ये एक ऐसी जंग है, जिसे लेकर दुनियाभर के कई मुल्क दो खेमों में बंट गए हैं. एक वो देश हैं, जो हमास को आजादी के पैरोकार मानते हैं और एक वो जो इजरायल के साथ खड़े दिखाई देते हैं. ऐसे में इजरायल पर यमन की धरती से मिसाइल दागी गई. जिसे इजरायल ने एरो एयर डिफेंस सिस्टम (AADS) ने तबाह कर दिया. इस मिसाइल हमले के पीछे यमन नहीं बल्कि वहां की सरकार के खिलाफ लड़ने वाले हूती विद्रोहियों का हाथ बताया जा रहा है.
मिसाइल और ड्रोन किए तबाह इजरायली सेना के एरो सिस्टम ने लाल सागर क्षेत्र की ओर से इजरायल पर दागी गई, सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल को खत्म कर दिया. इजरायली सुरक्षाबलों के हवाले से जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि उनके एयरफोर्स सिस्टम ने मिसाइल की ट्रैजेक्टरी को ट्रैक कर उसे ध्वस्त कर दिया. इसके अलावा आईडीएफ के फाइटर जेट ने अन्य दो ड्रोन को भी मार गिराया है.
हूती विद्रोहियों ने दागी मिसाइलें तीन मोर्चों पर जंग लड़ रहे इजरायल के सामने इस मिसाइल हमले को नई चुनौती माना जा रहा है. इजरायल से करीब 2200 किलोमीटर दूर यमन से विद्रोही संगठन हूती ने ये मिसाइलें दागी हैं. ईरान समर्थित संगठन हूती का दावा है कि उसने इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया है. इस नई चुनौती से निपटने के लिए इजरायल ने रेड सी (लाल सागर) में अपनी मिसाइल बोट को तैनात किया है. इससे पहले इजरायल गाजा में हमास, लेबनान में हिज्बुल्ला और सीरिया में हमास समर्थित संगठनों का सामना कर रहा है.
हूती विद्रोहियों के निशाने पर इजराइली शहर कहा जा रहा है कि यमन में ईरान सरकार द्वारा समर्थित हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर मिसाइल लॉन्च की थी. इस मिसाइल का टारगेट इजरायल का दक्षिणी शहर इलियट था. आईडीएफ ने कहा कि मिसाइल के अलावा हम पर ड्रोन हमले भी किए गए. लाल सागर क्षेत्र से ड्रोन हमले किए गए जिन्हें नष्ट कर दिया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक, हूती के एक अधिकारी ने बताया कि इजरायल में ड्रोन भेजे गए थे. हूती सरकार के प्रधानमंत्री अब्देलअजीज बिन हैबटूर ने कहा कि ये ड्रोन यमन के हैं. ऐसा माना जा रहा है कि सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल को यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों द्वारा दागा गया.
यमन के लोगों की मांग पर हमला हौती संगठन के प्रवक्ता याया सरिया ने बताया कि इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन से किए गए हमले गाजा के लोगों के लिए धार्मिक, नैतिक, मानवीय और राष्ट्रीय जिम्मेदारी की भावना से किए गए. यह ऑपरेशन यमन के लोगों की मांग के बाद शुरू किया गया.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.