हमारे बीच 'लिव इन रिलेशन' जैसा रिश्ता, तो तलाक की बात कहां से? TMC सांसद नुसरत ने किए कई खुलासे
Zee News
बता दें कि नुसरत जहां की 2019 में बिजनेसमैन निखिल जैन संग कथित तौर पर तुर्की में शादी हुई थी.
नई दिल्लीः तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद और बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां ( Nusrat Jahan) और उनके पति निखिल जैन के बीच पिछले कुछ दिनों से अनबन की खबरें सामने आ रही थीं. बताया जा रहा था कि नुसरत जहां और निखिल अलग-अलग रह रह रहे हैं. लेकिन इसी बीच अब खुद अभिनेत्री ने ही अपने इस रिश्ते पर खुलासा कर दिया है. साथ ही टीएमसी सांसद ने अपनी शादी की वैधता पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि हमारी शादी तुर्की के कानून के हिसाब से हुई थी, ऐसे में यह भारत में वैध नहीं है. इस तरह तलाक का सवाल ही नहीं उठता है. Being on foreign land, as per Turkish Marriage Regulation, ceremony is invalid. It was interfaith marriage, it requires validation under Special Marriage Act, which didn't happen. As per Court of Law, it's not marriage but relationship/live-in: Nusrat Jahan, TMC issues statement कहा-रिश्ता ' लिव इन' जैसा अभिनेत्री नुसरत ने एक बयान में कहा कि हमारी शादी एक विदेशी जमीन पर होने के कारण, तुर्की मैरिज रेगुलेशन के अनुसार हमारी शादी मान्य नहीं है. इसके अलावा, क्योंकि ये दो धर्मों के लोगों के बीच में हुई शादी थी, इसलिए इसे भारत में इसे वैधानिक मान्यता देने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसलिए तलाक का सवाल ही नहीं उठता. कानूनी तौर पर यह शादी वैलिड नहीं है बल्कि एक लिव-इन रिलेशनशिप है. — ANI (@ANI)More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?