
'हमारे अल्लाह, पैगंबर और कुरान से है नफरत तो वो मुझे क्या पसंद करेंगे?' जब तकनीक चोरी के आरोप पर भड़के थे PAK के परमाणु बम के जनक
AajTak
पाकिस्तान के परमाणु जनक कहे जाने वाले डॉ. अब्दुल कदीर खान का रविवार को निधन हो गया. 85 साल के खान अपने देश के लिए राष्ट्रीय नायक तो माने ही जाते हैं साथ ही कई विवादों के चलते भी सुर्खियों में रहे हैं. कदीर खान पर विदेश से परमाणु बम बनाने की तकनीक चुराने के आरोप भी लगे. इसे लेकर एक बार कदीर ने कहा था, मुझे इन सब चीजों से बिल्कुल परेशानी नहीं होती है, वे हमारे अल्लाह को पसंद नहीं करते, हमारे पैगंबर को पसंद नहीं करते, हमारी पवित्र कुरान को भी पसंद नहीं करते हैं तो फिर वे मुझे कैसे पसंद कर सकते हैं.
पाकिस्तान के परमाणु बम के जनक कहे जाने वाले डॉ. अब्दुल कदीर खान का रविवार को निधन हो गया. 85 साल के परमाणु वैज्ञानिक खान पाकिस्तान के नेशनल हीरो तो माने ही जाते हैं, साथ ही कई विवादों के चलते भी सुर्खियों में रहे थे. 80 और 90 के दशक में उन्हें पाकिस्तान के सबसे पावरफुल लोगों की श्रेणी में भी शुमार किया जाता था. वहीं अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए के पूर्व डायरेक्टर जॉर्ज टेनेट ने उन्हें ओसामा बिन लादेन जितना खतरनाक व्यक्ति बताया था.

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.