हनी ट्रैप, जासूसी और एंबेसी में घुसपैठ... ISI की 'पूजा' ने ऐसे सतेंद्र को जाल में फंसाया, रिसर्चर बताकर की थी दोस्ती
AajTak
साल 2023 में एक फिल्म आई थी जिसका नाम 'पठान' था. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की एजेंट रुबिना का किरदार निभाया था. उसका मकसद शाहरुख को अपने जाल में फंसाकर सीक्रेट जानकारी हासिल करना था, कुछ ऐसी ही कहानी यूपी में पकड़े गए पाकिस्तानी एजेंट सतेंद की भी है जिसने हनी ट्रैप में फंसकर चंद पैसों में देश की सामरिक महत्व की जानकारी दुश्मन देश को बेच दी.
अभी हाल ही में एक फिल्म आई थी जिसका नाम 'पठान' था. इस फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की एजेंट रुबिना का किरदार निभाया था. इस फिल्म में रुबिना का मकसद भारतीय एजेंट शाहरुख खान को अपने हुस्न के जाल में फंसा कर भारत की जरूरी खुफिया जानकारी निकालना था. इस फिल्म में जासूसी का प्लॉट रूस की राजधानी मास्को था.
फिल्म की तरह है सतेंद्र के पाकिस्तानी एजेंट बनने की कहानी
ये तो थी फिल्म की कहानी लेकिन रविवार को मेरठ में पकड़े गए आईएसआई एजेंट सतेंद्र सिवाल की कहानी भी किसी फिल्मी प्लॉट से कम नहीं है. अंतर बस इतना है कि यहां रुबिना जैसे काल्पनिक पात्र की जगह पूजा जैसी शातिर एजेंट हैं जिसने हनी ट्रैप में एक ऐसे भारतीय युवक सतेंद्र को फंसाया जो मास्को में बेहद अहम पद पर काम कर रहा था.
सतेंद्र वहां गया तो था अपने देश की सेवा के लिए लेकिन हुस्न के जाल में फंसकर पाकिस्तान का एजेंट बन बैठा. देश से गद्दारी की इस पूरी कहानी की शुरुआत होती है रूस के मास्को शहर से जहां चंद पैसों के लिए सतेंद्र देश के सामरिक महत्व की खुफिया जानकारी दुश्मन मुल्क पाकिस्तान को बेच रहा था.
फेसबुक के जरिए 'पूजा' के जाल में फंसा था सतेंद्र
रूस की इंडियन एंबेसी में तैनात सतेंद्र भारतीय कर्मचारी होने के बावजूद पाकिस्तानी एजेंसी इंटर सर्विस इंटेलीजेंस (ISI) के लिए काम कर रहा था. दरअसल मॉस्को में तैनाती के दौरान सतेंद्र सिवाल फेसबुक के जरिए एक महिला के संपर्क में आया था.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.