स्वाति मालीवाल केसः दिल्ली हाईकोर्ट ने बिभव कुमार की जमानत याचिका पर पुलिस को भेजा नोटिस
AajTak
बिभव ने अपनी याचिका में इसे आपराधिक मशीनरी के दुरुपयोग और छलपूर्ण जांच का मामला बताया है, क्योंकि बिभव और स्वाति मालीवाल दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, बिभव ने अपनी याचिका में कहा कि सिर्फ स्वाति मालीवाल के मामले की जांच की जा रही है, क्योंकि वह प्रभावशाली हैं और राज्यसभा सांसद हैं.
दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार की जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. जिसमें उन पर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर हमला करने का आरोप है. बता दें कि बिभव कुमार ने ट्रायल कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें उन्हें जमानत देने से इनकार किया गया था. दिल्ली की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने मई के महीन में बिभव कुमार की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. बिभव कुमार पर 13 मई को नई दिल्ली में मुख्यमंत्री के आवास पर स्वाति मालीवाल पर हमला करने का आरोप लगा था.
अपनी जमानत याचिका में बिभव कुमार ने कहा है कि उन्हें पहले ही अनुचित कारावास की सजा दी जा चुकी है और अब तक वे 25 दिनों से अधिक समय से हिरासत में हैं. जमानत याचिका में आरोप लगाया गया है कि स्वाति मालीवाल की कथित चोटों को एमएलसी रिपोर्ट द्वारा झूठा साबित किया गया है, जो उनके बयान की पुष्टि नहीं करती है.
बिभव ने अपनी याचिका में इसे आपराधिक मशीनरी के दुरुपयोग और छलपूर्ण जांच का मामला बताया है, क्योंकि बिभव और स्वाति मालीवाल दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, बिभव ने अपनी याचिका में कहा कि सिर्फ स्वाति मालीवाल के मामले की जांच की जा रही है, क्योंकि वह प्रभावशाली हैं और राज्यसभा सांसद हैं.
याचिका में दावा किया गया है कि बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल द्वारा किए गए उल्लंघन के बारे में शिकायत दी थी, इस पर कोई जांच नहीं की जा रही है, CCTV में स्वाति मालीवाल के मौजूद रहने के दौरान पूरे समय स्वाति की ओर से ही धमकियां दी गईं. दूसरी ओर पूरा स्टाफ उनसे सम्मानपूर्वक अनुरोध कर रहा था कि वे परिसर छोड़ दें.याचिका में कहा गया है कि बिभव कुमार को झूठे मामलों में फंसाने को लेकर गंभीर परिणाम भुगतने तक की धमकी दी गई और एफआईआर में शिकायतकर्ता की नापाक मंशा भी प्रतीत होती है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.