स्लैब पर पांव रखते ही फिसला, नाले में बह गया 12 साल का मासूम... तलाश में जुटी फायर सेफ्टी टीम और पुलिस
AajTak
कर्नाटक के हावेरी (Haveri) में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां 12 साल का बच्चा खुले नाले में गिर गया. पैर फिसलने के बाद वह नाले में गिर गया था और पानी के बहाव में बहता चला गया. सूचना के पुलिस और फायर सेफ्टी टीम मौके पर पहुंची और बच्चे की तलाश शुरू की. अभी तक बच्चे का पता नहीं लग सका है.
कर्नाटक के हावेरी जिले (Haveri) में गुरुवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां 12 साल का बच्चा नाले में बह गया. सूचना के बाद पुलिस और फायर सेफ्टी टीम मौके पर पहुंची और बच्चे की खोजबीन शुरू की गई. अभी तक बच्चे का पता नहीं चल पाया है.
एजेंसी के अनुसार, यह घटना हावेरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने हुई. यहां निवेदित बसवराज नाम का बच्चा नाले के ऊपर बने स्लैब पर पांव रखकर निकल रहा था. उसी दौरान वह फिसलकर नाले में गिर गया और तेज बहाव में बहता चला गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचे.
लोगों ने घटना की सूचना पुलिस के साथ ही फायर सेफ्टी टीम को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया. फायर सेफ्टी और इमरजेंसी सेवाओं की टीम के साथ स्थानीय पुलिस ने मिलकर बच्चे की तलाश शुरू की है. अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
यह भी पढ़ें: नोएडा: खुले नाले में गिरने से युवक की दर्दनाक मौत, गुस्साए लोगों ने लगाए लापरवाही के आरोप
स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर आक्रोश जताया है. लोगों का कहना है कि उन्होंने नगर पालिका अधिकारियों से कई बार नाले का स्लैब गायब होने की शिकायत की थी, लेकिन शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. इस लापरवाही की वजह से आज एक मासूम के साथ ये घटना हुई है.
लोगों का आरोप है कि नगर पालिका की उदासीनता और अव्यवस्था के कारण घटना हुई. इस मामले में जल्द से जल्द जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई हो और ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं. फिलहाल खोज अभियान जारी है. पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है कि जल्द से जल्द नाले में बहे लड़के को ढूंढा जा सके.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.