स्कूल बंक करने पर बच्चियों को पेरेंट्स के सामने पीटा, एक छात्रा ने खाया जहर, टीचर्स-स्टाफ पर FIR दर्ज
AajTak
टीचर्स की मारपीट व प्रताड़ना से दुखी कक्षा दस की छात्रा साक्षी कुमारी ने फसल में पड़ने वाला जहर पीकर आत्महत्या का प्रयास किया. परिजनों को जैसे ही छात्रा के द्वारा जहर पीने की जानकारी हुई, परिजन भागे-भागे ईलाज के लिए रिंची अस्पताल कटहल मोड़ पहुंचे जहां साक्षी को गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया.
कृषक उच्चतर विद्यालय गड़री गुडू में छात्राओं की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस स्कूल के करीब 12 बच्चे बिना बताये घर से स्कूल जाने के बहाने पिकनिक मनाने गए थे. आरोप है कि पिकनिक में गए तीन छात्राओं समेत नौ छात्रों को उनके अभिभावकों की मौजूदगी में छड़ी से पीटा गया. इस मारपीट के बाद एक छात्रा ने जहर खा लिया जिससे लोग आक्रोशित हो गए.
फिलहाल इस पूरे में स्कूल प्रबंध समिति के सचिव अशोक महतो, प्राचार्या सीमा कुमारी, उप प्राचार्या नेलसा स्वेता तिर्की व शिक्षक निरंजन महतो के खिलाफ रातू थाने में भादवि की धारा 341, 323, 354, 34 तथा 75, 82 और 87 जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. गुरुवार को पीड़ित दोनों किशोरियों का बयान सीडब्लूसी में दर्ज कराया गया है. शुक्रवार को दोनों के बयान के आधार पर जुवेनाइल कोर्ट में बयान दर्ज कराया जाएगा. वहीं, पुलिस ने स्कूल जाकर मामले की छानबीन करके पूछताछ की.
दरअसल इस घटना ने तूल तब पकड़ा जब स्कूल के शिक्षकों की पिटाई और परिजनों की फटकार से आहत विद्यालय में 10वीं की छात्रा ने कीटनाशक पीकर आत्म हत्या की कोशिश की थी. वो रिंची हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में इलाजरत है. चिकित्सकों ने बताया कि उसकी हालत में सुधार है. अब वो परिजनों से बातचीत कर रही है, वह खतरे से बाहर है.
क्या है पूरा मामला घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार स्कूल के ही एक छात्र मनीष कुमार का 22 अगस्त को जन्मदिन था. वो अपने 8 साथियों जिनमें तीन छात्राएं थीं, उनके साथ अपने परिजनो से आज्ञा लेकर साई मंदिर लापुंग जन्मदिन मनाने गया था. घायल छात्रा असिता कुमारी ने बताया कि हम सभी अपने परिजनो से पूछकर ही गए थे. परिजनों ने भी इस बात की जानकारी दी कि जाने से पहले सभी लोगों ने अपने परिजनों को जानकारी दी थी.
वहीं, विद्यालय के सचिव अशोक महतो, प्रधानाध्यापिका सीमा कुमारी, शिक्षक नलिनि रंजन महतो, शिक्षिका श्वेता मेलसा तिर्की को सूचना मिली कि उपरोक्त छात्र स्कूल बंक करके गए हैं. उन्होने मंगलवार को अपराह्न तीन बजे तीनों छात्राओं साक्षी कुमारी (16वर्ष), असिता कुमारी (15वर्ष), रिया कुमारी (11वर्ष) को स्कूल परिसर में बुलाकर प्रताड़ित किया और छड़ी से अंधाधुंध तरीके से पीटा. शिक्षको से मिली प्रताड़ना से दुखी साक्षी कुमारी ये बर्दाश्त नही कर सकी और उसने जहर पी लिया. जहर पीने की घटना और बच्चों के साथ मारपीट की जानकारी गांव वालो को मिलते ही सभी गांव वाले स्कूल पहुंचने लगे. लेकिन, तब तक विद्यालय प्रबंधन के लोग स्कूल से निकल चुके थे. इस मामले में स्कूल के सचिव ने कहा कि मारपीट का आरोप गलत है. छात्राओं को सिर्फ क्लास बंक करने पर चेतावनी दी गई थी.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.