स्कूटी से जा रही युवती को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, पीड़िता गुरुग्राम में चलाती है ब्यूटी पार्लर
AajTak
गुरुग्राम (Gurugram) के द्वारका एक्सप्रेस-वे पर बाइक सवार बदमाशों (miscreants) ने स्कूटी से जा रही युवती को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. इसके बाद युवती को गंभीर हालत में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
हरियाणा में गुरुग्राम (Gurugram) के राजेंद्र पार्क थाना एरिया में द्वारका एक्सप्रेस-वे (Dwarka Expressway) पर स्कूटी सवार युवती को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. घायल युवती को आसपास मौजूद कैब चालकों ने आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इसी के साथ घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
द्वारका एक्सप्रेस-वे (Dwarka Expressway) पर गोली लगने से घायल हुई युवती की पहचान पल्लवी शर्मा के रूप में हुई है. पल्लवी की शादी कुछ वर्ष पहले चंडीगढ़ में हुई थी. कुछ साल से वह अपने बच्चों के साथ गुरुग्राम के सेक्टर-102 के ऋद्धि-सिद्धि अपार्टमेंट में रह रही थी. यहां वह ब्यूटी पार्लर (beauty Parlour) का काम कर रही थी. हमलावर कौन है और किस रंजिश के चलते युवती पर जानलेवा हमला किया, गुरुग्राम पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: Auraiya: ससुराल गया, बाइक की डिक्की से तमंचा निकाला और पत्नी पर झोंक दिया फायर, फिर खुद के सिर में मारी गोली
बताया जा रहा है कि रात करीब सवा 9 बजे पल्लवी किसी काम से अपनी स्कूटी पर सवार होकर द्वारका एक्सप्रेस-वे के रास्ते जा रही थी. जब वह सेक्टर 102 पर बने पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो बाइक सवार युवकों ने उसे गोली मार दी. गोली मारने वाले बाइक पर सवार दोनों युवकों ने हेलमेट पहन रखा था. आरोपी ने पीछे से महिला को गोली मारी, जो कमर पर लगते हुए पेट से होकर बाहर निकल गई.
कैब ड्राइवरों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.