सोफे पर बैठे चीते के साथ शख्स ने की ऐसी हरकत, कर दिया हमला, वायरल हुआ VIDEO
AajTak
इस वायरल वीडियो में एक शख्स पर चीता हमला कर देता है. शख्स चीते और एक अन्य शख्स के साथ उस वक्त सोफे पर बैठा था. उसके वीडियो को 119 मिलियन लोगों ने देख लिया है. सोशल मीडिया यूजर्स काफी आलोचना कर रहे हैं.
एक पाकिस्तानी शख्स की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है. उसने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उस पर एक चीता हमला करता हुआ दिख रहा है. ये पालतू चीता है, जो घर के सोफे पर बैठा है. नोमान हसन नाम का ये शख्स कई जंगली जानवर पालता है. जिनमें चीता, सांप और मगरमच्छ शामिल हैं. वहीं एक नए वीडियो में नोमान को सोफे पर एक अन्य शख्स के साथ बैठे जा सकता है. इनके बीच में एक चीता मौजूद है. जब नोमान चीते को सिर पर हाथ फेरकर सहलाते हैं, तभी वो उन पर जोरदार हमला कर देता है. जिसके बाद वो तुरंत सोफे से उठ जाते हैं.
उनकी पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'चीता ने हमला कर दिया.' सोशल मीडिया यूजर्स अक्सर नोमान की आलोचना करते हैं. क्योंकि वो खतरनाक जंगली जानवरों को अपने घर पर रखते हैं. इन जानवरों की सही जगह जंगल है न कि किसी घर की चारदिवारी. वहीं उनके इस ताजा वीडियो को अभी तक 119 मिलियन लोगों ने देख लिया है. जबकि इसे 17 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. लोग उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इस खूबसूरत जानवर के साथ इतनी क्रूरता. ये अपने प्राकृतिक वातावरण में होना चाहिए. बहुत क्रूरता है.' कई अन्य लोगों ने भी वीडियो पोस्ट पर कमेंट कर यही बात लिखी है. एक अन्य यूजर ने कहा, 'इन्हें इन जानवरों को बंद रखने की इजाजत क्यों है? वे हमले के लायक हैं.' तीसरा यूजर लिखता है, 'दुनिया में सबसे सस्ते लोग वो हैं, जो वन्यजीवों को घर में पालतू जानवर के रूप में रखते हैं. पैसे से वर्ग या नैतिकता नहीं खरीदी जा सकती.'
नोमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसी तरह के कई अन्य वीडियो भी शेयर किए हैं. बीते साल भी लोगों ने नोमान की खूब आलोचना की थी. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें बच्चे को जंजीर में बंधे बाघ के साथ चलते हुए देखा गया. नोमान ने लड़के की पहचान नहीं बताई, लेकिन दर्शकों ने अनुमान लगाया कि बच्चा उसका भतीजा हो सकता है. नोमान हसन के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब पर 9.35 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.
बिहार के वैशाली जिले के महुआ में शिक्षा विभाग ने एक पुरुष शिक्षक को मेटरनिटी लीव दे दी, जिससे हंगामा मच गया. शिक्षक जीतेन्द्र कुमार को 2 से 10 दिसंबर तक मेटरनिटी लीव पर छुट्टी मिली, जो सरकारी पोर्टल पर दिखाया गया. सरकारी पोर्टल पर छुट्टी का प्रदर्शित आकड़ा वायरल हुआ तो लोगों ने मजाक बनाना शुरू कर दिया.