सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा को भी अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता
AajTak
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को निमंत्रण दिया गया है. हालांकि, कांग्रेस नेता समारोह में हिस्सा लेंगे या नहीं, यह तय नहीं है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी को अयोध्या में राम मंदिर के नए भवन में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता मिला है. अयोध्या में यह कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य जजमान होंगे. वे प्राण-प्रतिष्ठा की पूजा करेंगे.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से खड़गे, सोनिया गांधी के अलावा लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को भी निमंत्रण दिया गया है. हालांकि, कांग्रेस नेता समारोह में हिस्सा लेंगे या नहीं, यह तय नहीं है. सूत्रों का कहना है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के समारोह में शामिल होने की संभावना नहीं है.
'मनमोहन और एचडी देवगौड़ा को भी न्योता'
सूत्रों ने कहा कि खड़गे, सोनिया गांधी और चौधरी को व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण भेजा गया है. समारोह के लिए पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा को भी निमंत्रण मिला है. सूत्रों ने कहा, ट्रस्ट से जुड़े लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने निमंत्रण दिया है. आने वाले दिनों में अन्य विपक्षी नेताओं को भी निमंत्रण भेजे जाने की संभावना है.
(रिपोर्ट: मोहित बब्बर)
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.