
सोता रहा शख्स और बरसती रहीं नौकरियां, AI से दिया चकमा, नींद में पास कर लिया पूरा प्रोसेस
AajTak
आपने ये कहावत जरूर सुनी होगी कि 'जो सोता वो खोता है' लेकिन एक शख्स ने इस कहावत को पलट दिया है. आपने सही सुना, एक शख्स ने सोते-सोते 1 हजार कंपनियों में नौकरी के लिए अप्लाई कर दिया और कई नौकरियों के प्रोसेस को पास तक कर लिया. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
AI को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा है कि वह आने वाले दिनों में कई लोगों की नौकरियों को खत्म कर देगा, लेकिन एक इंसान ने यह साबित कर दिया कि AI के समय में इंसानों की कितनी ज्यादा जरूरत पड़ने वाली है. एक शख्स ने AI रिक्रूटर्स को धोखे देते हुए सिर्फ सोते-सोते 1 हजार नौकरियों के लिए अप्लाई किया और 5 जगह को सुरक्षित भी कर लिया.
एक Reddit यूजर्स ने हाल ही में अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने AI को बड़ी ही आसानी से चकमा दे दिया. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि शख्स पूरे समय सोता रहा और उसने जॉब प्रोसेस को सफलतापूर्वक कंप्लीट भी कर लिया.
Reddit यूजर्स ने बताया कि उन्होंने एक AI-powered Bot तैयार किया. इसके बाद ये AI-powered bot ऑटोमेडेट प्रोसेस को आगे बढ़ाता और जॉब के मुताबिक कैंडिडेट की इंफोर्मेशन को अपडेट करता. इस दौरान वह नौकरी की जरूरत को समझता. इसके बाद उसी के हिसाब से रेज्यूमे में बदलाव करता है और एक कवर पेज बनाता है. यह AI-powered bot रिक्रूटर्स के सवालों को एग्जामिन करता है और उनका जवाब भी दिया.
यह भी पढ़ें: 2 स्मार्टफोन में कैसे चलाएं एक ही WhatsApp नंबर? जान लें ये ट्रिक्स
Reddit यूजर्स ने बताया कि पूरे एक महीने के दौरान उसने एक महीने में करीब 1 हजार एप्लीकेशन भेजीं, जिसमें से 50 में अपनी जगह को सुरक्षित कर लिया. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि वह शख्स इस समय सिर्फ सोता रहा.
AI-powered bot, हर एक जॉब की जरूरत को ध्यान में रखते हुए एक दमदार कवर और CV तैयार करता है. इस दौरान वह डिस्क्रिप्शन का भी ध्यान रखता है. ऐसे में यह Reddit यूजर्स का CV बड़ी ही आसानी से रिक्रूटर्स को अट्रैक्ट कर लेते. इसमें चाहे वह AI हो या ह्युमन रिक्रूटर्स हो.

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने विधानसभा में बिल को रखा. इस बिल में कोचिंग संस्थानों पर कड़ी निगरानी रखेंगे और नियंत्रण रखने के कठोर प्रावधान किए गए है. संस्थानों के फीस को रेगुलेट किया जाएगा, जिससे कोचिंग इंस्टीट्यूट्स मनमाने तरीके से फीस नहीं वसूल पाएंगे. अगर कोई छात्र पढ़ाई बीच में छोड़कर जाना चाहता है तो उसे बाकि की बची हुई पढ़ाई की फीस लौटानी होगी.

Haier AI climate control AC: हायर ने भारतीय बाजार में अपनी नई AI फीचर्ड AC रेंज लॉन्च कर दी है. इसमें AI बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल फीचर मिलता है. इसकी वजह से यूजर्स को कम बिजली खर्च में ज्यादा बेहतर कूलिंग मिलेगी. इसके अलावा आप इन AC में बिजली की खपत को भी मॉनिटर कर पाएंगे. आइए जानते हैं इनकी खास बातें.

नौकरी को लेकर हम अक्सर परेशान रहते हैं. अक्सर ही तमाम प्रयासों के बावजूद भी नौकरी में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में मंगलवार को हनुमान मंदिर में सिंदूर अर्पित करें. पान, सुपारी, लौंग, नारियल, लाल फल चढ़ाएं. हनुमान चालीसा का पाठ करें. हनुमान जी की आरती करें. गरीबों को प्रसाद बांटें. मनोकामना पूर्ति की प्रार्था करें.