सैमसंग इस दिन भारत में लॉन्च करेगा 108MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, ये होंगे फीचर्स
AajTak
Samsung Galaxy M53 5G भारत में अगले हफ़्ते लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफ़ोन में चार रियर कैमरे दिए जाएंगे और इसमें 5,000mAh की बैटरी होगी.
सैमसंग भारत में एक नया मिड रेंज स्मार्टफ़ोन Galaxy M53 5G लॉन्च करने की तैयारी में है. बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन को हाल ही में ग्लोबल लॉन्च किया गया है. भारत में Galaxy M53 5G को 22 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा.
Galaxy M53 5G को सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट सहित Amazon India पर बेचा जाएगा. इस स्मार्टफ़ोन में MediaTek Dimensity 900 चिपसेट दिया गया है और इसमें 120Hz रिफ़्रेश रेट का सपोर्ट भी मिलेगा.
सैमसंग के मुताबिक़ Galaxy M53 5G को भारत में 22 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन के कैमरा पर भी फ़ोकस किया है और इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा. इस फ़ोन के दो वेरिएंट्स लॉन्च किए जा सकते हैं.
Galaxy M53 5G ग्लोबल लॉन्च हो चुका है, इसलिए फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स क्लियर हैं. इस फ़ोन में 6.7 इंच की फ़ुल एचडी प्लस AMOLED स्क्रीन दी जाएगी. इस फ़ोन में चार रियर कैमरे दिए जाएँगे. प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का होगा, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस होगा, जबकि 2 मेगापिक्सल का एक मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का एक डेप्थ सेंसर दिया जाएगा.
Galaxy M53 5G में सेल्फ़ी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. इस फ़ोन में 8GB रैम दिया गया है और इसकी इंटर्नल मेमोरी 128GB की है. ये स्मार्टफ़ोन Android 12 बेस्ड One UI 4.1 दिया जाएगा.
Galaxy M53 5G में 5,000mAh की बैटरी है और इसके साथ 25W फ़ास्ट चार्ज सपोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है. क़ीमत की बात करें तो भारत में इसे 25 हज़ार की शुरुआती क़ीमत के साथ पेश किया जा सकता है. टॉप वेरिएंट को कंपनी 30 हज़ार से अंदर ही रखने की कोशिश करेगी.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.