सैफ अली खान पर हमला किए जाने के मामले में बड़ा एक्शन, हटाए गए जांच अधिकारी सुदर्शन गायकवाड़
AajTak
पहले पुलिस निरीक्षक (PI) सुदर्शन गायकवाड़ इस मामले की जांच कर रहे थे. लेकिन अब उनकी जगह सी बांद्रा पुलिस स्टेशन के ही दूसरे पुलिस इंस्पेक्टर को इस केस का जांच अधिकारी बनाया गया है. हालांकि ऐसे किए जाने का कारण अभी तक साफ नहीं है.
Bollywood Actor Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला किए जाने के मामले में एक बड़ा एक्शन हुआ है. इस मामले के आईओ यानी जांच अधिकारी को बदल दिया गया है. पहले पुलिस निरीक्षक (PI) सुदर्शन गायकवाड़ इस मामले की जांच कर रहे थे. लेकिन अब उनकी जगह सी बांद्रा पुलिस स्टेशन के ही दूसरे पुलिस इंस्पेक्टर को इस केस का जांच अधिकारी बनाया गया है. हालांकि ऐसे किए जाने का कारण अभी तक साफ नहीं है.
उधर, पुलिस की टीम सैफ के हमलावर शरीफुल इस्लाम शहजाद को पांच घंटे बाद बांद्रा पुलिस स्टेशन वापस लेकर पहुंची. सूत्रों के अनुसार उसे उस स्थान पर ले जाया गया था, जहां उसने हमले में इस्तेमाल चाकू का तीसरा टुकड़ा फेंका था.
आपको बता दें कि सैफ पर हमले का आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद पुलिस रिमांड में है. उससे लगातार पूछताछ चल रही है. पुलिस दावा कर रही है कि सैफ पर हमले का केस सुलझा लिया गया है. आरोपी के सैफ के घर में घुसने से लेकर उन पर हमले तक की पूरी थ्योरी बता रही है कि वारदात की सभी कड़ियां जोड़ने की चुनौती बनी हुई है. आरोपी से पूछताछ के जरिए पुलिस पूरी पड़ताल कर रही है.
पुलिस जानना चाहती है कि आखिर वारदात कैसे हुआ? 16 जनवरी की रात क्या-क्या हुआ? वारदात को अंजाम देकर आरोपी कैसे सैफ के घर से फरार हो गया? मुंबई पुलिस आरोपी को सैफ अली खान के घर ले जाकर क्राइम सीन रिक्रिएट करवा सकती है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पता चला कि वो एक बांग्लादेशी घुसपैठिया है. हमारे देश में अवैध घुसपैठ एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है. ये देश की आतंरिक सुरक्षा के लिए खतरनाक है.
सैफ अली खान के हमलावर का नाम पहले विजय दास बताया जा रहा था, लेकिन ये एक फर्जी नाम था. उसका असली नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है. वो एक बांग्लादेशी घुसपैठिया है, जो पिछले 6 महीने से मुंबई में साफ-सफाई का काम कर रहा था. उसके हमलावर के पास कोई भी भारतीय पहचान पत्र नहीं था. उसने कोलकाता में जहांगीर शेख के नाम पर एक सिम कार्ड लिया था. इसका ये इस्तेमाल कर रहा था.
किसी भी राज्य की पुलिस के लिए इस तरह के अपराधी को ट्रैक करना बहुत मुश्किल होता है. सोचिए यदि शहजाद बांग्लादेश भाग गया होता, तो उसे पकड़ना लगभग नामुमकिन हो जाता. इसीलिए सैफ अली खान पर हुआ हमला, कोई मामूली वारदात नहीं है. यदि एक घुसपैठिया, सैफ के घर में घुसकर हमला कर सकता है, तो हमारे और आपके घरों पर भी हमला हो सकता है. अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ, हमारे देश के लिए एक बड़ा खतरा है.
सैफ अली खान के हमले और रिकवरी पर उठे सवाल. शिवसेना नेता संजय निरुपम ने पूछा कि 5 दिन में इतने फिट कैसे हुए? 16 जनवरी को हुए हमले में सैफ बुरी तरह घायल हुए थे. डॉक्टरों ने कहा था कि पीठ में ढाई इंच चाकू घुसा था और 6 घंटे का ऑपरेशन हुआ था. निरुपम ने सीसीटीवी फुटेज और घटना की सच्चाई पर भी सवाल उठाए. VIDEO
उत्तर प्रदेश के लखनऊ की प्रियंका शर्मा की थाईलैंड में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. मृतका के पिता ने प्रियंका के पति डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, आशीष का कहना है कि प्रियंका की मौत बाथटब में डूबने से हुई है. मामले में लखनऊ पुलिस जांच कर रही है. बाथ टब में एक मौती की मिस्ट्री क्या है? देखें वारदात.
प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार यानी आज योगी सरकार की कैबिनेट बैठक हो रही है. इस बैठक में योगी कैबिनेट के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है, जहां प्रदेश को कई सौगात देने वाली योजनाओं और प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम की पावन धारा में डुबकी भी लगाएंगे.