![सैफ अली खान पर अटैक के बाद चर्चा में लॉरेंस बिश्नोई, हमले में जोड़ रहे ये थ्योरी?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/6788d0f5aa14b-saif-ali-khan-attack-162711722-16x9.jpg)
सैफ अली खान पर अटैक के बाद चर्चा में लॉरेंस बिश्नोई, हमले में जोड़ रहे ये थ्योरी?
AajTak
अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमले का मामला सुर्खियों में है. इसी बीच सोशल मीडिया पर इस घटना को लोग लॉरेंस बिश्ननोई गैंग से जोड़कर भी तरह-तरह के पोस्ट कर रहे हैं. जानते हैं क्या कुछ हो रहा है वायरल
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमले के बाद पूरी इंडस्ट्री सकते में है. दरअसल, अभिनेता पर हमला उनके घर में घुसकर किया गया. बताया जा रहा है कि हमला करने वाले चोरी की नीयत से 7वीं मंजिल पर स्थित उनके घर में दाखिल हुए थे, इस दौरान सैफ से चोरों का सामना हो गया और बदमाशों ने चाकू से उन पर हमला कर दिया.
अब इस घटना के बाद से कई तरह की अटकलबाजियां हो रही हैं. इसमें से एक है, इस घटना का लॉरेंस बिश्ननोई गैंग से कनेक्शन. सोशल मीडिया पर इस तरह के कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिसमें सैफ पर चाकू से हमले के पीछे लॉरेंस गैंग का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे लॉरेंस गैंग से जुड़े पोस्ट इस घटना को लेकर सोशल मीडिया कई तरह के सवालों उठ रहे हैं. इन सबके बीच इसे काले हिरण के शिकार से जोड़कर, उस घटना के सह आरोपी रह चुके सैफ अली खान पर हुए हमले को लॉरेंस बिश्नोई से भी जोड़ा जा रहा है. कुछ यूजर्स ने तो ये तक पोस्ट कर रहे हैं कि बहुत जल्द लॉरेंस बिश्नोई इसकी भी जिम्मेदारी लेगा.
काले हिरण के शिकार मामले में आरोपी रहे हैं सैफ एक्स पर @PoliticsOfInd नाम के एक यूजर ने पोस्ट कर के अंदेशा जताया है कि लॉरेंस बिश्नोई का हाथ सैफ अली खान पर हमले के पीछे हो सकता है. क्योंकि सैफ अली खान 1998 में हुए काले हिरण के शिकार मामले में सलमान खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम के साथ सह आरोपी थे.
क्या हमले के पीछे है लॉरेंस गैंग का हाथ? एक अन्य यूजर @SijuMoothedath ने एक्स पर लॉरेंस का फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा है- सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने की जिम्मेदारी लेने का इंतजार करते लॉरेंस बिश्नोई. वहीं एक दूसरे यूजर ने सैफ की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है - क्या सैफ अली खान पर चाकू से हमले का संबंध लॉरेंस बिश्नोई से है?
'चोरी के इरादे से घर में घुसे थे बदमाश' ऐसे ही कई पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिस पर सैफ पर हमले के पीछे लॉरेंस का हाथ होने के अटकलें लगाए जा रहे हैं. हालांकि, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के डीसीपी दीक्षित गेडाम ने बताया कि उन्हें रात 3 बजे के आसपास जानकारी मिली थी कि एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ है. फिलहाल सैफ अस्पताल में हैं और उनका इलाज चल रहा है. एक्टर अभी खतरे से बाहर हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250212190808.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के अवसर पर करीब 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान शासन-प्रशासन हर मोर्चे पर चौकस रहा. योगी आदित्यनाथ ने सुबह 4 बजे से ही व्यवस्थाओं पर नजर रखी थी. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण ट्रेनों और बसों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. देखें.
![](/newspic/picid-1269750-20250212003447.jpg)
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास में शुक्ल पक्ष का 15वीं तिथि ही माघ पूर्णिमा कहलाती है. इस दिन का धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से खास महत्व है और भारत के अलग-अलग हिस्सों में इसे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. लोग घरों में भी कथा-हवन-पूजन का आयोजन करते हैं और अगर व्यवस्था हो सकती है तो गंगा तट पर कथा-पूजन का अलग ही महत्व है.