
सैफ अली खान को अस्पताल ले जाने वाले ड्राइवर ने सुनाई उस रात की पूरी कहानी, देखें शंखनाद
AajTak
मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित सैफ अली खान के घर पर हुए हमले की जांच जारी है. हमलावर 55 मिनट तक घर में रहा और फिर फरार हो गया. सैफ को गंभीर चोटें आईं और उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार सैफ बाल-बाल बचे हैं. पुलिस ने अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. इस घटना से बॉलीवुड में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. शाहरुख खान के घर की भी रेकी की गई थी. पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है.

बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक आज (14 मार्च) को होली के त्योहार की धूम रही. सितारों ने जोरों-शोरों से रंगों का त्योहार मनाया. टीवी और बी-टाउन सेलेब्स भी होली के रंग में रंगे दिखे. वहीं, दूसरी ओर होली के मौके पर जाने-माने फिल्ममेकर अयान मुखर्जी के पिता और दिग्गज एक्टर देब मुखर्जी का निधन हो गया. फिल्म रैप में पढ़ें आज की बड़ी खबरें.

'जाट' की अनाउंसमेंट और पहले टीजर को जनता से बहुत सॉलिड रिस्पॉन्स मिला था. 'जाट' को गोपीचंद मलिनेनी डायरेक्ट कर रहे हैं जो तेलुगू इंडस्ट्री में दमदार मास फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. अपनी फिल्म में वो सनी को जिस तरह पेश कर रहे हैं, वो उस पॉपुलर ऑनस्क्रीन इमेज की याद दिला रहा है जो की पहचान बन चुकी है.