सेबी के एक फैसले के बाद रॉकेट बना IDBI Bank का शेयर, लगाई जबरदस्त छलांग
AajTak
IDBI Bank Stock Today: आईडीबीआई बैंक के स्टॉक में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. सेबी ने बीते दिन बैंक के शेयरहोल्डिंग रिक्लासिफिकेशन को मंजूरी दे दी. सरकार IDBI Bank में अपनी हिस्सेदारी बेचने की कोशिश में जुटी है.
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के शेयरों में शुक्रवार को जोरदार तेजी दर्ज की गई. बैंक के स्टॉक में तेजी बाजार नियामक SEBI के एक फैसले के बाद आई है. सेबी ने IDBI Bank की शेयरहोल्डिंग रिक्लासिफिकेशन को मंजूरी दे दी है. यानी केंद्र सरकार अब IDBI Bank में को-प्रमोटर नहीं रहेगी. बैंक में अब सरकार की हिस्सेदारी को 'पब्लिक' कैटेगरी में रिक्लासिफाई किया जाएगा. सरकार IDBI Bank के विनिवेश की कोशिश में जुटी है. सेबी के इस फैसले के बाद सरकार को इसमें मदद मिलने की उम्मीद है. आज IDBI Bank का शेयरों में आठ फीसदी तक की तेजी देखने को मिली.
शेयरों में जोरदार तेजी
शुक्रवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान दोपहर लगभग 12:00 बजे के आसपास IDBI Bank के शेयर 8 फीसदी से ऊपर पर कारोबार कर रहे थे. सुबह इस बैंक के स्टॉक 56 रुपये पर ओपन हुए और 59.70 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचे. IDBI Bank का आज का लो लेवल 56.10 रुपये रहा है. पिछले पांच दिनों में ये स्टॉक बीएसई पर 7.51 फीसदी चढ़ा है. वहीं, पिछले छह महीने में IDBI Bank के शेयरों में 90.89 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.
कितनी हिस्सेदारी बेच रही है सरकार?
एक्सचेंज फाइलिंग में IDBI Bank ने SEBI से मिली इस मंजूरी की जानकारी दी है. बैंक ने बताया कि शेयरहोल्डिंग रिक्लासिफिकेशन के लिए तीन जनवरी 2023 को सेबी से मंजूरी मिली. हालांकि, इसके लिए सेबी ने शर्त रखी है कि सरकार की वोटिंग राइट 15 फीसदी पर ही कैप की जाएगी. सरकार और जीवन बीमा निगम (LIC) मिलकर आईडीबीआई बैंक में 60.72 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की कोशिश में जुटी हैं.
LIC और सरकार की कितनी हिस्सेदारी?
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.