सेक्स स्कैंडल से जुड़े 2976 वीडियो, पेन ड्राइव और राजदार ड्राइवर के दावे... ऐसे खुली रेवन्ना की दरिंदगी की पोल
AajTak
कर्नाटक की सियासत में जिस कहानी ने इन दिनों भूचाल ला दिया है, उसमें एक सफेदपोश पिता पुत्र की जोड़ी. अनगिनत मासूम और बेबस लड़कियां और 2976 अश्लील वीडियो वाली पेन ड्राइव का अहम किरदार है. मामला देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के परिवार से जुड़ा है.
Prajwal Revanna Sex Scandal Videos: देश के सबसे बड़े सेक्स स्कैंडल के तौर पर 90 के दशक में उजागर हुए अजमेर सेक्स स्कैंडल का नाम ही लिया जाता था. लेकिन ये दावा सिर्फ पिछले सप्ताह तक था. लेकिन अब पूर्व प्रधानमंत्री के पोते के साथ जिस सेक्स स्कैंडल का नाम जुड़ रहा है, वो शायद अब तक देश का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल है. 2976 सेक्स वीडियो वाले इस स्कैंडल का सच कैसे सामने आया, इसकी पूरी कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं. ताकि आपको सफेदपोश आरोपी की दरिंदगी का अंदाजा हो जाए.
प्रज्जवल के आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर्नाटक की सियासत में जिस कहानी ने इन दिनों भूचाल ला दिया है, उसमें एक सफेदपोश पिता पुत्र की जोड़ी, अनगिनत मासूम और बेबस लड़कियां और 2976 अश्लील वीडियो वाली पेन ड्राइव का अहम किरदार है. मामला देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के परिवार से जुड़ा है और निशाने पर हैं खुद देवेगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना और उनके पोते प्रज्जवल रेवन्ना. प्रज्जवल पर अपने ही घर में ना सिर्फ अनगिनत लड़कियों के साथ यौन शोषण करने, बल्कि उनका अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें डराने-धमकाने का सनसनीखेज इल्ज़ाम है. प्रज्जवल के आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं.
सामने आए 3 हजार अश्लील वीडियोज चूंकि मामला हाई प्रोफाइल है. यौन शोषण का शिकार हुई लड़कियों की तादाद अब तक साफ नहीं है, जबकि करीब 3 हजार अश्लील वीडियोज सामने आ चुके हैं. तो ऐसे में मामले के सामने आते ही राज्य सरकार ने एक एसआईटी बना कर इसकी तफ्तीश शुरू कर दी है, लेकिन जैसा कि अक्सर ऐसे बड़े मामलों में होता है. स्कैंडल के लाइमलाइट में आते ही केस का किंगपिन यानी इल्ज़ामों के घेरे में मौजूद प्रज्जवल रेवन्ना देश छोड़ कर फरार हो चुका है. ख़बर है कि वो जर्मनी में है.
ऐसे हुआ महा सेक्स-स्कैंडल का खुलासा अब सवाल ये है कि इस चुनावी मौसम में आखिर इस 'महा सेक्स-स्कैंडल' का खुलासा कैसे हुआ? कैसे पहली बार देवेगौड़ा या फिर यूं कहें कि रेवन्ना परिवार में चल रहे इस काले-कारोबार का सच सामने आया? आखिर पिता पुत्र की इस जोड़ी ने कैसे और किन लड़कियों को अपने निशाने पर लिया? उनका यौन शोषण किया और उनके वीडियोज़ बनाए? और ऐसा करने के पीछे दोनों का मकसद क्या था? तो इस पूरी कहानी को समझने के लिए आपको अब से कोई दस रोज़ पीछे चलना होगा.
20 अप्रैल, 2024 (दूसरे चरण की वोटिंग से 5 रोज़ पहले) देश के अलग-अलग हिस्सों के साथ-साथ 26 मई को कर्नाटक के 14 लोकसभा सीटों के लिए भी वोट डाले जाने थे. चुनाव प्रचार पूरे शबाब पर था. नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा था. लेकिन इसी बीच हासन से एनडीए के पार्टनर जनता दल सेक्यूलर के प्रत्याशी और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्जवल रेवन्ना के कुछ आपत्तिजनक वीडियो व्हाट्सएप पर तैरने लगे. और फिर देखते ही देखते पूरे कर्नाटक में वायरल हो गए. इस बीच चुनाव भी हुए और इतना सबकुछ होने के बावजूद उम्मीदवार रेवन्ना वोट भी मांगता रहा. लेकिन शायद उसे अपने आने वाले वक़्त का एहसास हो गया था. इधर, चुनाव ख़त्म हआ और उधर रेवन्ना देश से बाहर जर्मनी के लिए उड़ान भर चुका था.
पीड़ित महिला ने दर्ज कराई एफआईआर फिलहाल इस केस में प्रज्ज्वल और उसके पिता एचडी रेवन्ना के खिलाफ उनके घर में काम कर चुकी एक पीड़ित महिला ने एक एफआईआर दर्ज करवाई है, जिसमें पिता-पुत्र की करतूतों से जुड़े कई विस्फोटक और चौंकाने वाले खुलासे हैं. इस एफआईआर के जरिए आपको रेवन्ना परिवार में चलते सेक्स स्कैंडल का एक-एक सच बताएंगे, लेकिन पहले ये समझ लीजिए कि आखिर बंद कमरे में चलता ये सारा खेल सामने कैसे आया?
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.