सूरत में लुटेरी दुल्हन ने कर्नाटक के व्यापारी को लगाया दो लाख का चूना, शादी के कुछ ही समय बाद हुई फरार
Zee News
अंकित अपने परिजनों के साथ स्वाति को कार में अपने रिश्तेदार के घर ले जाने के लिए रवाना हुआ. कापोद्रा रचना सर्कल के निकट स्वाति ने लघुशंका के बहाने कार रुकवाई और फरार हो गई.
सूरत: साल 2015 में आई सोनम कपूर स्टारर फिल्म 'डॉली की डोली' आपको याद है? जिसमें एक दुल्हन की दूल्हों से अलग अलग शहरों में शादी करती है और फिर कुछ ही समय में गहनों-नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो जाती है. कुछ ऐसा ही मामला सूरत में आया है, जहां एक दूल्हे के साथ करीब 2 लाख रूपये की धोखाधड़ी हुई. जानकारी के मुताबिक, दूल्हे का नाम अंकित जैन है. वो कर्नाटक में व्यापारी है. उसने सूरत आकर एक युवती के साथ मंदिर में शादी की. इसके बाद जब वो लोग दुल्हन के साथ कार में लौट रहे थे तब रास्ते में दुल्हन ने वॉशरूम जाने के बहाने कार रोकने को कहा और व्यापारी ने कार रोक दी. काफी देर तक जब दुल्हन बापस नहीं आई तो व्यापारी के परिवार वालों ने तलाश शुरू कर दी. कुछ देर बाद जब उसने बिचौलिए से संपर्क किया तो उसका फोन भी स्विच ऑफ हो गया. इस प्रकार शादी के चंद घंटों में व्यापारी को लगभग 2 लाख रुपये का चूना लग गया. जानकारी के अनुसार दूल्हा कर्नाटक के चिकमगलूर में रहता है.More Related News