
सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों में क्यों छिड़ गई है जंग? पढ़ें- सत्ता में बंटवारे की पूरी कहानी
AajTak
सूडान में सेना और अर्धसैनिक बल आमने-सामने आ गए हैं. तीन दिन से दोनों के बीच जंग चल रही है. इस संघर्ष में अब तक 97 लोगों की मौत हो चुकी है. जानिए- आखिर क्यों सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच जंग छिड़ गई है?
अफ्रीकी देश सूडान तीन दिन से जल रहा है. वहां सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच एक बार फिर संघर्ष शुरू हो गया है. दोनों ही देश की सत्ता पर कब्जा करना चाहते हैं. इस संघर्ष में अब तक 97 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. आंकड़ा और बढ़ सकता है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, राजधानी खार्तूम और ओम्दुर्मान जैसे आसपास के शहरों में हवाई हमले और गोलीबारी तेज हो गई है. मिलिट्री हेडक्वार्टर के पास गोलीबारी की आवाज सुनाई दे रही है. लोग घरों में दुबके हुए हैं और उन्होंने लूटपाट और बिजली कटौती होने का दावा किया है.
सेना और पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) के बीच ये जंग शनिवार से शुरू हुई थी. इस जंग से हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि पड़ोसी मुल्कों ने अपनी सीमाओं को बंद कर दिया है. इस जंग में एक भारतीय अल्बर्ट ऑगस्टाइन की भी मौत हो गई है.
सूडान में बिगड़ते हालातों के बीच भारत ने भी अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. भारतीय दूतावास की ओर से जारी एडवाइजरी में भारतीयों से घरों में ही रहने को कहा गया है.
लेकिन ये संघर्ष क्यों?
- ये संघर्ष सेना के कमांडर जनरल अब्देल-फतह बुरहान और पैरामिलिट्री फोर्स के प्रमुख जनरल मोहम्मद हमदान डगालो के बीच हो रहा है. जनरल बुरहान और जनरल डगालो, दोनों पहले साथ ही थे.

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.