सुप्रीम कोर्ट पहुंचा लखीमपुर हिंसा का मुख्य आरोपी, इलाहाबाद HC के फैसले को दी चुनौती
AajTak
यूपी के चर्चित लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी. इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद अजय मिश्रा ने अब सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. आशीष मिश्रा, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा है. लखीमपुर खीरी में हिंसा की घटना 3 अक्टूबर 2021 को हुई थी.
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे और लखीमपुर खीरी में किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा मोनू की जमानत याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी. इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद आशीष मिश्रा मोनू ने जमानत के लिए अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
आशीष मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर अब सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. गौरतलब है कि यूपी चुनाव के दौरान आशीष मिश्रा जमानत पर जेल से बाहर आ गया था. जमानत पर आशीष मिश्रा की रिहाई का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और सर्वोच्च न्यायालय ने जमानत रद्द करते हुए ये केस इलाहाबाद हाईकोर्ट में नए सिरे से विचार के लिए भेज दिया था.
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर नए सिरे से विचार किया और उसे खारिज कर दिया. आशीष मिश्रा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. आशीष मिश्रा की ओर से अब सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर जमानत की गुहार लगाई गई है.
क्या है पूरा मामला
लखीमपुर खीरी जिले में 3 अक्टूबर 2021 को नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान सड़क पर उतर आए थे. किसानों की तैयारी एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद अजय मिश्रा टेनी का विरोध करने की थी. किसान शांतिपूर्वक सड़क से जा रहे थे कि पीछे से आई तेज रफ्तार थार किसानों को कुचलते हुए थोड़ा आगे जाकर पलट गई.
इसके बाद हिंसा हुई थी. इस हिंसा में चार किसानों समेत कुल आठ लोगों की मौत हो गई थी. केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा आशीष इस मामले में मुख्य आरोपी है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आशीष मिश्रा की जमानत याचिका खारिज करते हुए ये टिप्पणी की थी कि रिकॉर्ड में मौजूद साक्ष्यों के मुताबिक आशीष मिश्रा को जमानत नहीं दी जा सकती.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.