सीहोर में 5 साल की बच्ची से रेप, 4 वर्षीय मासूम से छेड़छाड़, रो-रोकर बच्चियों ने सुनाई आपबीती
AajTak
सीहोर के श्यामपुर में 5 साल की बच्ची से रेप किया गया. तो वहीं, भेरूंदा में 4 साल की मासूम से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. दोनों ही मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आगामी कार्रवाई जारी है.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर से दो मासूम बच्चियों के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है. जिले के श्यामपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत 5 साल की बच्ची के साथ स्कूल वैन ड्राइवर ने रेप किया. तो वहीं, भेरूंदा थानाक्षेत्र के अंतर्गत 4 साल की बच्ची के साथ स्कूल ड्राइवर ने ही छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस ने दोनों ही घटनाओं में मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, पहला मामला जिले के श्यामपुर थाना अंतर्गत है. जहां 5 साल की बच्ची के साथ निजी स्कूल के ड्राइवर ने रेप किया. घटना 13 दिसंबर की बताई जा रही है. बच्ची की हालत नाजुक है जिसका उपचार भोपाल में चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं, दूसरी घटना जिले के भेरूंदा थाना क्षेत्र की है, जहां पहली कक्षा में पढ़ने वाली 4 साल की छात्रा स्कूल से लौट रही थी. तभी निजी स्कूल के वाहन चालक ने अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. घटना 13 दिसंबर की बताई जा रही है. बच्ची ने घर पहुंच कर अपने माता-पिता को रो-रोकर आपबीती सुनाई. जिसके बाद शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
सीहोर एसडीओपी पूजा शर्मा ने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. वहीं, भेरुंदा थाना प्रभारी गिरिश दुबे ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.