
सीरिया में सेना और बशर अल असद समर्थकों के बीच खूनी झड़प, देखें दुनिया आजतक
AajTak
सीरिया में गृहयुद्ध जैसे हालात हो गए हैं. सेना और पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद के समर्थकों के बीच झड़प हुई. बशर से जुड़े अल्पसंख्यक अलावी समुदाय को खुलेआम निशाना बनाया जा रहा है. अब तक हज़ारों की मौत हो चुकी है. देखें दुनिया की बड़ी खबरें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस को 'मिनी हिंदुस्तान' और 'लघु भारत' बताया. उन्होंने गिरमिटिया समुदाय के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं, जिसमें OCI कार्ड का विस्तार और गिरमिटिया डेटाबेस बनाने की योजना शामिल है. मोदी ने भारत-मॉरीशस संबंधों की मजबूती पर जोर दिया और दोनों देशों के बीच आर्थिक, सांस्कृतिक और रणनीतिक सहयोग की चर्चा की. देखें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लिया और एक भावुक भाषण दिया. उन्होंने मॉरीशस को 'मिनी हिंदुस्तान' और 'लघु भारत' कहा. मोदी ने दोनों देशों के बीच गहरे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि मॉरीशस सिर्फ एक साझेदार देश नहीं बल्कि परिवार है. प्रधानमंत्री ने भारत और मॉरीशस के बीच आर्थिक सहयोग, सुरक्षा साझेदारी और सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर भी चर्चा की. देखिए VIDEO

रूस पर ये हमले ऐसे समय पर किए गए, जब राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की सऊदी अरब पहुंचे हैं, जहां उन्होंने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की. सऊदी के क्राउन प्रिंस के बीच यह मुलाकात शांति समझौते के लिए यूक्रेन के अधिकारियों और सऊदी-अमेरिकी प्रतिनिधियों के बीच मंगलवार को होने वाली वार्ता से पहले हुई.