
मॉरीशस में PM मोदी, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भोजपुरी में बताया पूरा प्रोग्राम
AajTak
पीएम नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर मॉरीशस पहुंच गए हैं. पीएम मोदी का मॉरीशस में भव्य और गर्मजोशी से स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पीएम मोदी के प्रोग्राम का पूरा विवरण भोजपुरी में दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं. पोर्ट लुइस एयरपोर्ट पर मॉरीशस के पीएम नवीनचन्द्र रामगुलाम ने उनका भव्य स्वागत किया. पीएम मोदी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. इस दौरान वे राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे और भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे. यह यात्रा दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों को और प्रगाढ़ करेगी. पीएम मोदी मॉरीशस के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भोजपुरी में बताया पीएम मोदी का पूरा प्रोग्राम
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भोजपुरी भाषा में पीएम मोदी के दौरे के प्रोग्राम का विवरण दिया है. जायसवाल ने कहा, 'सभी को प्रणाम.. नमस्कार... भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस की धरती पर पहुंच गए हैं. आज (मंगलवार) सुबह एयरपोर्ट पर मॉरीशस के पीएम द्वारा उनका स्वागत धूमधाम से किया गया.' यह भी पढ़ें: मॉरीशस में बिहारी परंपरा.... महिलाओं ने 'गीत गवई' से किया वेलकम तो ताली बजाने लगे PM मोदी
जायसवाल ने बताया कि भारत और मॉरीशस के बीच कितना अटूट रिश्ता है यह पीएम मोदी के सेरेमोनियल वेलकम से समझ सकते हैं.
फिर शाम में पीएम नवीनचन्द्र के साथ पीएम मोदी का रात्रि भोजन का आयोजन किया गया है. कल (बुधवार) को पीएम मोदी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. यह भी पढ़ें: मॉरीशस में PM मोदी का भव्य स्वागत... पीएम नवीन रामगुलाम के साथ विपक्षी नेता, जज और 200 VVIP पहुंचे एयरपोर्ट
10 साल बाद हो रहा पीएम मोदी का दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस को 'मिनी हिंदुस्तान' और 'लघु भारत' बताया. उन्होंने गिरमिटिया समुदाय के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं, जिसमें OCI कार्ड का विस्तार और गिरमिटिया डेटाबेस बनाने की योजना शामिल है. मोदी ने भारत-मॉरीशस संबंधों की मजबूती पर जोर दिया और दोनों देशों के बीच आर्थिक, सांस्कृतिक और रणनीतिक सहयोग की चर्चा की. देखें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लिया और एक भावुक भाषण दिया. उन्होंने मॉरीशस को 'मिनी हिंदुस्तान' और 'लघु भारत' कहा. मोदी ने दोनों देशों के बीच गहरे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि मॉरीशस सिर्फ एक साझेदार देश नहीं बल्कि परिवार है. प्रधानमंत्री ने भारत और मॉरीशस के बीच आर्थिक सहयोग, सुरक्षा साझेदारी और सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर भी चर्चा की. देखिए VIDEO

रूस पर ये हमले ऐसे समय पर किए गए, जब राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की सऊदी अरब पहुंचे हैं, जहां उन्होंने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की. सऊदी के क्राउन प्रिंस के बीच यह मुलाकात शांति समझौते के लिए यूक्रेन के अधिकारियों और सऊदी-अमेरिकी प्रतिनिधियों के बीच मंगलवार को होने वाली वार्ता से पहले हुई.