
'मखाना, बनारसी साड़ी और कुंभ का जल... पीएम मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को क्या गिफ्ट दिया?
AajTak
पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर मॉरीशस गए हैं जहां उन्होंने राष्ट्रपति धरमबीर गोखुल और उनकी पत्नी से मुलाकात की है. पीएम मोदी ने इस दौरान उन्हें भारतीय संस्कृति से जुड़ी कई चीजें भेंट की हैं जिसमें बनारसी साड़ी और महाकुंभ से संगम का जल भी शामिल है.
दो दिवसीय दौरे पर मॉरीशस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति धरमबीर गोखुल से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने मॉरीशस के राष्ट्रपति को भारतीय संस्कृति से जुड़ी कई चीजें भेंट की जिसमें बिहार का सुपरफूड मखाना और महाकुंभ से संगम का जल शामिल है. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति गोखुल की पत्नी वृंदा गोखुल को बनारसी सिल्क की साड़ी भी भेंट की.
मॉरीशस के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी से पीएम मोदी के मुलाकात की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें से एक तस्वीर में वो हाथ में मखाने का डिब्बा लिए दिख रहे हैं.
एक तस्वीर में पीएम मोदी राष्ट्रपति गोखुल और उनकी पत्नी के सामने सादेली बॉक्स में बनारसी सिल्क साड़ी लिए खड़े दिख रहे हैं. वहीं, तीसरी तस्वीर में पीएम मोदी कांसे और तांबे के बर्तन में महाकुंभ से संगम का पानी मॉरीशस के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को भेंट करते दिख रहे हैं.
मखाना और बनारसी साड़ी को बढ़ावा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार हाल के सालों में मखाना पर काफी जोर दे रही है. हाल ही में पीएम मोदी ने कहा था कि वो खुद भी नियमित रूप से मखाना खाते हैं. नरेंद्र मोदी सरकार ने हालिया बजट में यह ऐलान किया था कि बिहार में मखाना उत्पादन बढ़ाने के लिए वहां मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा.
बनारसी साड़ियों की बात करें तो, ये साड़ियां बनारस में बनाई जाती हैं. बनारसी सिल्क साड़ियां लग्जरी और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक मानी जाती हैं जो अपने बेहतरीन रेशम, जटिल कढ़ाई और जरी के काम के लिए जानी जाती हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस को 'मिनी हिंदुस्तान' और 'लघु भारत' बताया. उन्होंने गिरमिटिया समुदाय के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं, जिसमें OCI कार्ड का विस्तार और गिरमिटिया डेटाबेस बनाने की योजना शामिल है. मोदी ने भारत-मॉरीशस संबंधों की मजबूती पर जोर दिया और दोनों देशों के बीच आर्थिक, सांस्कृतिक और रणनीतिक सहयोग की चर्चा की. देखें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लिया और एक भावुक भाषण दिया. उन्होंने मॉरीशस को 'मिनी हिंदुस्तान' और 'लघु भारत' कहा. मोदी ने दोनों देशों के बीच गहरे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि मॉरीशस सिर्फ एक साझेदार देश नहीं बल्कि परिवार है. प्रधानमंत्री ने भारत और मॉरीशस के बीच आर्थिक सहयोग, सुरक्षा साझेदारी और सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर भी चर्चा की. देखिए VIDEO

रूस पर ये हमले ऐसे समय पर किए गए, जब राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की सऊदी अरब पहुंचे हैं, जहां उन्होंने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की. सऊदी के क्राउन प्रिंस के बीच यह मुलाकात शांति समझौते के लिए यूक्रेन के अधिकारियों और सऊदी-अमेरिकी प्रतिनिधियों के बीच मंगलवार को होने वाली वार्ता से पहले हुई.