
बलूचिस्तान के इतिहास और भूगोल में छिपा है एक और बांग्लादेश! अकबर बुगती पर मुशर्रफ के हमले ने जब भड़का दी थी चिंगारी
AajTak
बलूचिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही देश के रूप में असफल पाकिस्तान की नाकामियों के गवाह हैं. पाकिस्तान को लेकर दोनों की एक जैसी शिकायतें हैं, जैसे-संसाधनों का शोषण, सांस्कृतिक उपेक्षा, और सैन्य दमन. बलूच आंदोलन की गति और हिंसा में वृद्धि यह दर्शाती है कि यह क्षेत्र फिलहाल पाकिस्तान के लिए एक बड़ा सुरक्षा और राजनीतिक चुनौती बना रहेगा.
बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्रांत है. इसके हिस्से में पाकिस्तान के कुल क्षेत्रफल का लगभग 44% हिस्सा है. यह इलाका ईरान, अफगानिस्तान और अरब सागर से घिरा हुआ है. बिखरी आबादी वाले इस प्रदेश में बलूच, पश्तून, और अन्य छोटे जातीय समूह रहते हैं. बलूच समुदाय की अपनी भाषा, संस्कृति, और पहचान है, जो पाकिस्तानी सरकार से टकराव का कारण बनती है.
संसाधनों का दोहन
गौरतलब है कि प्राकृतिक संसाधनों के मामले में बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे समृद्ध सूबा है. लेकिन पाकिस्तान की राजनीति में दखल रखने वाला पंजाबी वर्ग सबसे ज्यादा इन संसाधनों की मलाई खाता है. बलूच विद्रोहियों के मन में हमेशा इसकी टीस दिखती है.
कभी यही टीस बांग्लादेशियों के मन में हुआ करती थी. पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) के संसाधनों, जैसे जूट और चाय का उपयोग पश्चिमी पाकिस्तान (वर्तमान पाकिस्तान) के आर्थिक विकास के लिए किया गया लेकिन पूर्वी पाकिस्तान को इसका लाभ नहीं मिला.
सांस्कृतिक और भाषायी पहचान की उपेक्षा
जैसे पाकिस्तान ने बांग्लाभाषियों की भाषायी और सांस्कृतिक पहचान की उपेक्षा की, ऐसी ही स्थिति बलूचिस्तान की भी है. बलूच भाषा और संस्कृति को पाकिस्तानी सरकार द्वारा प्राथमिकता नहीं दी जाती. बलूच समुदाय को लगता है कि उनकी पहचान को खत्म करने की कोशिश की जा रही है.

राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ की धमकियों के बीच अमेरिकी बाजार जो कुछ महीने पहले ही ऊफान पर था वो अचानक धड़ाम हो गया है. सोमवार से शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखी गई. नेस्डैक कंपोजिट, एसएंडपी में बड़ा नुकसान देखने को मिला. टेस्ला के शेयर भी धड़ाम हो गए. इस गिरावट से अरबों का नुकसान हुआ है और इसका असर दुनिया भर की बाजार में देखने को मिला है.

9 बोगियों में करीब 500 यात्रियों को लेकर जफ़र एक्सप्रेस क्वेटा से पेशावर जा रही थी. मंगलवार सुबह गुडलार और पीरू कुनरी के पहाड़ी इलाकों के पास एक सुरंग में हथियारबंद लोगों ने इसे रोक लिया. बलूच विद्रोहियों ने टनल नंबर 8 पर रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया और जफर एक्सप्रेस पर गोलीबारी की, जिसके कारण ट्रेन पटरी से उतर गई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस को 'मिनी हिंदुस्तान' और 'लघु भारत' बताया. उन्होंने गिरमिटिया समुदाय के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं, जिसमें OCI कार्ड का विस्तार और गिरमिटिया डेटाबेस बनाने की योजना शामिल है. मोदी ने भारत-मॉरीशस संबंधों की मजबूती पर जोर दिया और दोनों देशों के बीच आर्थिक, सांस्कृतिक और रणनीतिक सहयोग की चर्चा की. देखें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लिया और एक भावुक भाषण दिया. उन्होंने मॉरीशस को 'मिनी हिंदुस्तान' और 'लघु भारत' कहा. मोदी ने दोनों देशों के बीच गहरे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि मॉरीशस सिर्फ एक साझेदार देश नहीं बल्कि परिवार है. प्रधानमंत्री ने भारत और मॉरीशस के बीच आर्थिक सहयोग, सुरक्षा साझेदारी और सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर भी चर्चा की. देखिए VIDEO