सीमा पर तनातनी, जंग से पहले रूस की करेंसी का बुरा हाल!
AajTak
अमेरिका समेत पश्चिमी देशों को इस बात की आशंका है कि रूस पड़ोसी देश यूक्रेन पर हमला बोल सकता है. रूस ने यूक्रेन के साथ लगती सीमा पर भारी पैमाने पर सैन्य तैनाती की है. इससे यूक्रेन पर हमले की तैयारी की बात को बल मिला है. दूसरी ओर अमेरिका और पश्चिमी देशों ने पाबंदी लगाने की धमकी दी है.
यूक्रेन (Ukraine) को लेकर रूस (Russia) और अमेरिका (US) एक बार फिर आमने-सामने आ चुके हैं. सैन्य टकराव की आशंका से दुनिया भर के बाजार हलकान हो रहे हैं. क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमतों में इस कारण आग लगी हुई है. दूसरी ओर रूस के सामने एक अलग ही मुश्किल की स्थिति बन आई है. रूस की करेंसी रूबल (Rouble) जंग के डर से वैल्यू में भारी गिरावट का सामना कर रही है.
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...