सीजफायर: Hamas के लड़ाकों ने Gaza सिटी में निकाली परेड, पहली बार सामने आया टॉप कमांडर Yahya Sinwar
Zee News
11 दिन की लड़ाई के दौरान इजराइल (Israel) ने गाजा (Gaza) में हमास के सैकड़ों ठिकानों को निशाना बनाया तो हमास (Hamas) के साथ बाकी उग्रवादी समूहों ने इजराइल की ओर 4 हजार से अधिक रॉकेट दागे इस दौरान 250 से अधिक लोगों की मौत हुई, जिनमें ज्यादातर फिलिस्तीनी (Philistines) थे.
गाजा सिटी: इजराइल के साथ 11 दिन तक चली लड़ाई के बाद हमास (Hamas) के लड़ाकों ने शनिवार को गाजा सिटी (Gaza City) में राइफलें लहराकर शक्ति प्रदर्शन किया और समूह का शीर्ष नेता पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आया. शनिवार को पूर्ण रूप से घोषित संघर्ष विराम का पहला दिन था इस दौरान मिस्र (Egypt) के वार्ताकारों ने संघर्ष विराम को और प्रभावशाली बनाने के लिये वार्ताएं कीं. ग्यारह दिन की लड़ाई के दौरान इजराइल ने गाजा में हमास के सैकड़ों ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किये तो हमास तथा अन्य उग्रवादी समूहों ने इजराइल की ओर चार हजार से अधिक रॉकेट दागे इस दौरान 250 से अधिक लोगों की मौत हुई, जिनमें ज्यादातर फिलिस्तीनी थे.More Related News