सीएम Arvind Kejriwal ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, Door to Door Ration Scheme को लेकर अब की ये मांग
Zee News
सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, 'कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) की इस मुश्किल घड़ी में ये योजना पूरे देश में लागू होनी चाहिए. वहीं दिल्ली (Delhi) की इस स्कीम में अगर केंद्र सरकार अब भी कोई बदलाव करवाना चाहती है तो हम उसे भी पूरा करने को तैयार हैं.'
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को चिट्ठी लिखी है. अपने इस पत्र में सीएम केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की 'घर-घर राशन योजना' (Door to Door Ration Scheme) का जिक्र करते हुए लिखा कि कृपया घर-घर राशन योजना दिल्ली में लागू करने दीजिए. उन्होंने इसी के साथ ये भी लिखा कि आज तक राष्ट्रहित के सभी कामों में मैंने आपका साथ दिया है, राष्ट्रहित के इस काम में आप भी हमारा साथ दीजिए. सीएम केजरीवाल ने कहा, 'कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) की इस मुश्किल घड़ी में ये योजना पूरे देश में लागू होनी चाहिए. वहीं दिल्ली की इस स्कीम में अगर केंद्र सरकार अब भी कोई बदलाव करवाना चाहती है तो हम उसे भी पूरा करने के लिए तैयार हैं.'More Related News