सिर्फ ब्याज से होगी 4.5 लाख की कमाई, धांसू है Post Office की ये स्कीम... एकबार लगाएं पैसा और 5 साल तक भूल जाएं
AajTak
इस योजना में कोई भी नागरिक 5 साल के लिए निवेश कर सकता है, जिसमें निवेशकों को तगड़ा ब्याज दिया जाता है. साथ ही टैक्स छूट (Income Tax Benefits) का भी लाभ उठाया जा सकता है. आइए जानते हैं इस इस योजना की पूरी डिटेल.
सरकार सभी वर्ग के लिए कुछ न कुछ योजनाएं पेश करती रहती है, जिससे गरीब से लेकर मिडिल क्लास फैमिली इसका लाभ उठा सकें. ऐसे ही एक स्कीम की बात करें तो पोस्ट ऑफिस की ओर से ऑफर किया जाता है. इस योजना में कोई भी नागरिक 5 साल के लिए निवेश कर सकता है, जिसमें निवेशकों को तगड़ा ब्याज दिया जाता है. साथ ही टैक्स छूट (Income Tax Benefits) का भी लाभ उठाया जा सकता है. आइए जानते हैं इस इस योजना की पूरी डिटेल.
यह सरकारी योजना पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट (Post Office TD) है, जो स्मॉल सेविंग स्कीम के तहत संचालित किया जाता है. इस योजना की खास बात है कि इसमें एकमुश्त पैसा लगा सकते हैं, जिसमें समय-समय पर ब्याज जुड़ता रहता है. इस योजना को पोस्ट ऑफिस FD भी कहा जाता है. टाइम डिपॉजिट के तहत चार तरह का टेन्योर पेश किया जाता है.
किस टेन्योर पर कितना ब्याज?
एक साथ 3 लोग खुलवा सकते हैं खाता
Post Office TD के तहत सिंगल और ज्चाइंट में 3 लोग अकाउंट ओपेन कर सकते हैं. इस योजना में 100 के गुणांक में 1000 रुपये का कम से कम निवेश कर सकते हैं. अधिकतम अमाउंट की कोई सीमा नहीं है. पांच साल टेन्योर के तहत इस योजना में इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये सालाना छूट दिया जाता है. छह महीने से पहले आप इस योजना के तहत पैसा निकाल नहीं सकते हैं.
सिर्फ ब्याज से होगी 4.5 लाख की कमाई
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महायुति एक बार फिर राज्य की सत्ता में वापसी कर रही है. जनता ने महायुति के तीनों दलों बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) पर भरोसा जताया. यही कारण है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन एमवीए 60 सीट भी नहीं पाती नजर आ रही है.
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.