सिर्फ ई-वीजा पर ही भारत का सफर कर सकेंगे अफगान नागरिक, हुकूमत ने जारी किया आदेश
Zee News
इस आदेश के जरिए ई-आपातकालीन एक्स-विविध वीजा की शुरुआत करके वीजा प्रक्रिया को ठीक तरीके से मुंज़्ज़म करने की कोशिश की गई है.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्ज़े के बाद मुल्क भर में अफरा-तफरी का माहौल है और लोग वहां तालिबान के खौफ से मुल्क छोड़ने के लिए बेताब नज़र आ रहे हैं. इसी दरमियान भारीय हुकूमत हुक्म जारी किया है कि अब सभी अफगान नागरिक अब केवल ई-वीजा पर ही भारत यात्रा पर आ सकेंगे. इस हुक्म के जरिए ई-आपातकालीन एक्स-विविध वीजा की शुरुआत करके वीजा प्रक्रिया को ठीक तरीके से मुंज़्ज़म करने की कोशिश की गई है. Owing to the prevailing security situation in , all Afghan nationals henceforth must travel to India only on e-Visa: Ministry of Home Affairs (MHA) वज़ारते दाखिला की तरफ से बयान जारी करके कहा गया है कि अफगानिस्तान में सिक्योरिटी हालातों के मद्देनजर सभी अफगान शहरियों को अब से केवल ई-वीजा पर ही भारत की यात्रा करनी चहिए.'मंत्रालय की ओर से यह फैसला उस वक्त किया गया है जब कुछ दिनों पहले ही सरकार ने अफगान नागरिकों के लिए 'आपातकालीन व दूसरे वीजा' की शुरुआत की.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?